14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के अब इस अस्पताल में भी शुरू होगा ओरल कैंसर का ऑपरेशन , अस्पताल के सर्जन को दी जायेगी ट्रेनिंग…

मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर के सहयोग से कैंसर यूनिट की शुरुआत की गयी है. यहां अब जल्द ही ओरल कैंसर का ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयारी की जा रही है. अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के फेब्रिकेटेड वार्ड में 25 बेड कैंसर के मरीजों के लिये दिये गये हैं.

गया: मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर के सहयोग से कैंसर यूनिट की शुरुआत की गयी है. यहां अब जल्द ही ओरल कैंसर का ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयारी की जा रही है. अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के फेब्रिकेटेड वार्ड में 25 बेड कैंसर के मरीजों के लिये दिये गये हैं. कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए गया के अलावा कई जिलों में स्क्रीनिंग सेंटर की शुरुआत की गयी है. कैंसर यूनिट शुरू होने के बाद बिहार के जिलों के साथ झारखंड के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.

सर्जरी के डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने की बनायी जा रही योजना

अब तक कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए बड़े शहर में जाना पड़ता रहा है. लेकिन अब यह सुविधा सभी को यहां मगध मेडिकल में ही मिल जायेगी. जल्द ही अस्पताल में ओरल कैंसर के ऑपरेशन के लिए यहां के सर्जरी के डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने की योजना बनायी जा रही है. पहले दिन अस्पताल के ब्लड बैंक में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय गुप्ता का कीमोथेरेपी किया गया. अस्पताल में सरकार की ओर से हाल के दिनों में सुविधाओं को और बेहतर किया गया है. अभी और सुधार किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े.

Also Read: गया: हत्या कर सड़क हादसा का दिया रंग, जांच में हटा रहस्य से पर्दा, जानें पूरी बात
लोगों को दी जायेगी बेहतर सुविधा

मगध मेडिकल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीके अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में बड़े-बड़े बीमारी के इलाज की सुविधा देने की दिशा में तैयारी की जा रही है. अस्पताल अधीक्षक व अन्य अधिकारी इसके लिए हर वक्त प्रयासरत हैं. अस्पताल परिसर में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. यहां गंभीर बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर लोगों को मिल सकेगा. कैंसर यूनिट चालू होने के बाद आसपास के जिलों के साथ झारखंड के मरीजों का भी यहां इलाज हो सकेगा. इसे और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. ताकि, जल्द ही यहां ऑपरेशन की शुरुआत की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें