9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga Dussehra 2023: आज है गंगा दशहरा, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ganga Dussehra 2023: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का खास महत्व है. इस दिन मां गंगा की पूजा होती है. आइए जानते हैं इस बार 2023 में गंगा दशहरा कब है. गंगा दशहरा 29 या 30 मई को, गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.

Ganga Dussehra 2023: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. इस दिन मां गंगा की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है. गंगा दशहरा जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार 2023 में गंगा दशहरा कब है. आइए जानते हैं गंगा दशहरा 29 या 30 मई को, गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त और पूजा विधि  के बारे में.

गंगा दशहरा 2023 कब है

उत्तर प्रदेश के पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार हर साल जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. यूपी समेत देश के सभी हिस्सों में गंगा दशहरा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस साल 2023 में गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा. लेकिन इसकी शुरुआत 29 मई को होगी. इसी के साथ गंगा दशहरा का पर्व 30 मई दिन मंगलवार 2023 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.

गंगा दशहरा 2023 शुभ मुहूर्त

गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन गंगा जी पृथ्वी पर अवतरित हुई थी. पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त 29 मई दिन सोमवार सुबह 11:00 बजकर 49 मिनट से शुरू है. और अगले दिन 30 मई दिन मंगलवार दोपहर 1:00 बचकर 7 मिनट तक है. इसलिए गंगा दशहरा 30 मई 2023 को ही मनाया जाएगा.

Also Read: Ganga Vilas Cruise: वाराणसी से चला एमवी गंगा विलास क्रूज बिहार के छपरा में फंसा, मचा हड़कंप
गंगा दशहरा 2023 पूजा विधि

  • पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार गंगा दशहरा 2023 30 मई दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. ऐसे में श्रद्धालु सूर्य उदय से पहले उठकर पवित्र नदी गंगा में स्नान करें.

  • स्नान करते समय हर हर गंगे का जाप करें.

  • अगर गंगा में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो घर पर ही नहाने के जल में गंगाजल डाल लें और स्नान करें. स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करें. साथ ही मां गंगा का भी पूजा करें.

  • गंगा दशहरा के दिन फल और कपड़े गरीबों के बीच दान करें. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें