23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान यात्रा से पहले अब यात्रियों को तौला जाएगा, जानिए क्या है कारण

एयरलाइन का कहना है कि वजन तौले जाने की प्रक्रिया से यात्री असहज हो सकते हैं. इसपर एयरलाइन ने कहा कि यह स्वैच्छिक है और हवाई अड्डे पर वजन तौले जाने का प्रदर्शन बिल्कुल नहीं जाएगा, जिससे किसी यात्री को असहज लगे.

एयर न्यूजीलैंड ऑकलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जाने वाले यात्रियों का वजन करेगी. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैग कैरियर ने कहा कि यात्री भार सर्वेक्षण के तहत कंपनी भार और विमानों के वितरण पर एक डेटा हासिल करने के लिए यह कर रही है. विमानन कंपनी इस सर्वेक्षण के जरिए यात्रियों का औसत वजन निर्धारित करेंगी. इसकी जानकारी पायलटों की दी जाएगी. वजन लेते समय यात्री असहज न हों इसके लिए जब यात्रियों का वजन लिया जाएगा तो उनके आस पास कोई नहीं होगा. यह दृष्य कोई देख भी नहीं सकेगा.

कैसे किया जाएगा सर्वेक्षण

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर न्यूजीलैंड अपने सर्वे के लिए ऑकलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के गेट के पास दो स्केल लगाएगी. यात्रा करने आने वाले यात्रियों के बोर्ड पर सवार होने से पहले अपना वजन लॉग करने के लिए एयरलाइन के लिए तराजू के एक सेट पर कदम रखना होगा. सामानों से अलग यात्रियों का वजन किया जाएगा. इसी कड़ी में एयरलाइन के लोड कंट्रोल इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट एलेस्टेयर जेम्स का कहना है कि हम हर उस चीज का वजन करते हैं जो विमान में जाती है. उन्होंने कहा कि कार्गो से लेकर बोर्ड पर भोजन और होल्ड में लगे सामान तक का हम वजन करते हैं.

हालांकि एयरलाइन का कहना है कि वजन तौले जाने की प्रक्रिया से यात्री असहज हो सकते हैं. इसपर एयरलाइन ने कहा कि यह स्वैच्छिक है और हवाई अड्डे पर वजन तौले जाने का प्रदर्शन बिल्कुल नहीं जाएगा, जिससे किसी यात्री को असहज लगे. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों के लिए तराजू पर पैर रखना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों का वजन करने वाली जगह पर कोई उपस्थित नहीं रहेगा.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर न्यूजीलैंड अगले महीने जून से लेकर जुलाई तक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की जरूरत के मुताबिक यात्रियों  का वजन लेगा. इस सर्वेक्षण के प्रभावी होने के लिए कम से कम 10000 लोगों का वजन लेने की जरूरत होगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें