16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Notification: इंतजार खत्म, शिक्षक नियुक्ति का नोटिफिकेशन कभी भी, दिसंबर तक आयेंगे नतीजे

बिहार लोक सेवा आयोग ने नयी शिक्षक नियुक्ति लेकर विस्तृत जानकारी दी है. बीपीएससी और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई है. बैठक के बाद बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक बहाली को लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (Bpsc Teacher Recruitment 2023) ने नयी शिक्षक नियुक्ति में उत्पन्न होने वाले समस्याओं को दूर करते हुए शिक्षक बहाली को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. बीपीएससी और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई है. बैठक के बाद बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक बहाली को लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. यह जानकारी बीपीएससी की ओर से मंगलवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में दी गई. अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित आयोग के विभाग के अधिकारियों की सोमवार की बैठक हुई थी, उसमें यह निर्णय लिया गया है कि कल 31 मई को नोटिफिकेशन यानी नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा. 30 मई की देर रात को ही नोटिफिकेशन आयोग के आधिकारिक साइट पर अपलोड होने के बाद देखा जा सकता है.

सिलेबस के विस्तार की जरूरत नहीं

इसके लिए आयोग ने विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है. साथ ही सीटीईटी पास को भी मौका मिलेगा. फिलहाल, सिलेबस के विस्तार की कोई जरूरत नहीं बतायी गई है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ है. प्राइमरी टीचर के लिए जो सिलेबस पहले थे वही अभी भी है. अतुल प्रसाद ने बताया कि इसमें अपीयरिंग कैंडिडेट को भी मौका मिलेगा. शिक्षक नियुक्ति में बीएड सत्र 2021-23 के वैसे एपीयरिंग छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जो सीटेट या बीटेट या समकक्ष परीक्षा पास हैं. आयोग के मुताबिक अगस्त में शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. इसकी परीक्षा अगस्त में 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी और नतीजे दिसंबर तक आ जाएंगे. पहले मेन पेपर में 150 प्रश्न थे लेकिन अब मेन पेपर में 120 प्रश्न होंगे. शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों के लिए बहाली होगी.

जानें कब तक जारी होंगे नतीजे?

इसके साथ ही नौवीं और 10वीं के लिए एनसीआरटी का पाठ्यक्रम इस परीक्षा में भी रहने वाला है, जबकि, प्राथमिक विद्यालय के लिए SCERT का पाठ्यक्रम होने वाला है. बीपीएससी ने दावा किया है कि परीक्षा खत्म होने के दो-तीन महीने के अंदर यानी दिसंबर 2023 तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम मुद्दों का हल निकाला गया है. बीपीएससी ने शिक्षक बहाली परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें