Bihar News: जहानाबाद शहर के काको रोड स्थित वार्ड संख्या नौ में न्यू बस स्टैंड के समीप एक शादी समारोह में शामिल होने और भोज खाने वाले करीब 70 लोग बीमार पड़ गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल सहित शहर के विभिन्न निजी क्लिनिकों में कराया जा रहा है. शादी समारोह में रात में सभी लोगों ने भोज का आनंद लिया और सुबह अचानक कई लोग बीमार पड़ने लगे तो हड़कंप मच गया. शहर में चार दिन पहले भी इसी तरह की घटना एक भोज में घटी थी और कई लोग बीमार पड़ गए थे.
बताया जाता है कि काको रोड न्यू बस स्टैंड निवासी रविंद्र प्रसाद सोनी की बेटी की सोमवार को शादी थी. शादी समारोह पटना-गया एनएच 83 पर स्थित एक उत्सव हॉल में मनाया जा रहा था. बारात पटना मालसलामी से आई थी. वहीं उत्सव हॉल में शादी के अवसर पर भोज का आयोजन किया गया था. शादी समारोह के भोज में बहुत सारे लोग सम्मिलित हुए थे और लोगों ने रात में भोज का आनंद लिया था. रात में सब कुछ ठीक-ठाक था. सुबह चार बजे से ही बहुत सारे लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई.
Also Read: बिहार: समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 2 किशोरों की मौत, दो घंटे की मशक्कत के बाद मिले दोनों के शव
सभी के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी. बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब होने पर शादी वाले घर में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई. आनन-फानन में बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहित चिकित्सकों की क्लिनिक में पहुंचाया गया.
सदर अस्पताल में करीब 9 लोगों का इलाज किया गया जिनमें खुशबू कुमारी, स्वीटी कुमारी, उपेंद्र कुमार, मोनी कुमारी, रूबी देवी, राजीव कुमार, रामप्रवेश साव, पप्पू यादव और चंदन कुमार शामिल हैं. जबकि अन्य बीमार लोगों का इलाज निजी अस्पताल और प्राइवेट क्लिनिकों में कराया गया. मंगलवार को दिन भर लोग अपने-अपने रिश्तेदारों को लेकर इलाज के लिए दौड़-धूप करते देखे गए.
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उनके यहां कुछ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर आए थे. उनका इलाज किया गया है, वे लोग संभवत: किसी शादी समारोह में शामिल होकर आए थे. उनके पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी.
बताया जाता है कि गर्मी के इस मौसम में शादी समारोह के लिए सुबह में ही सब्जी सहित अन्य आइटम तैयार कर ली जाती है जिसे लोग देर रात तक खाते हैं. ऐसे में इस 42 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर खाना जल्द ही खराब हो जाता है, जिसे खाकर लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो जाते हैं. वहीं चार दिन पहले भी शहर के गौरक्षणी मुहल्ले में एक सतैईसा समारोह में भोज खाने के बाद कई लोग बीमार हो गए थे.
Published By: Thakur Shaktilochan