आगराः यमुना पार क्षेत्र में एक व्यापारी द्वारा उधार पैसों का तकादा करने पर दबंग युवकों ने मारपीट व अभद्रता की. बीच बचाव में जब व्यापारी की बेटी आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. व्यापारी को धमकी देते हुए युवक मौके से फरार हो गए. इसके बाद व्यापारी ने थाना ट्रांस यमुना में आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना एत्तमद्दुला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी ए 665 के रहने वाले व्यापारी बलवीर सिंह उम्र 62 वर्ष सती नगर में बालाजी किराना स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं. उनका कहना है कि सती नगर के रहने वाले अंकुश तोमर को उन्होंने लॉकडाउन में सामान उधार दिया था. जिसके करीब 11000 रुपए लंबे समय से युवक के ऊपर उधर चले आ रहे थे. कई बार मांगने पर भी पैसे नहीं दिए गए थे. इसी बीच में युवक उनसे 1600 रुपए का और सामान ले गया था. मंगलवार जब उन्हें अंकुश दिखाई दिया तो उन्होंने उससे पैसे का तकादा किया. जिसके बाद अंकुश ने उनके साथ गाली-गलौज की और कहा कि तू हमसे रास्ते में पैसे का तकादा कर रहा है. मैं तुझे देख लूंगा. इसके बाद व्यापारी वापस अपनी दुकान पर चला गया और रोजमर्रा के काम करने लगा.
Also Read: आगरा: साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछला फिर सिर के बल गिरकर मौत, CCTV वीडियो आया सामने
व्यापारी बलवीर सिंह का आरोप है कि करीब 12:00 बजे अंकुश अपने साथ तीन से चार लोगों को लेकर आया और उनके साथ अभद्रता करने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अंकुश और उसके साथियों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की. इस दौरान उनकी बेटी उन्हें बचाने के लिए आई तो उसके भी हाथ में डंडा मार दिया. जिससे उसका मोबाइल रिफाइंड में गिरकर खराब हो गया.
शोर की आवाज सुनकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई. आरोपी अंकुश तोमर, दिशांत चौधरी, बंटी गौतम व उसके अन्य साथी बाद में देखने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इसके बाद व्यापारी ने थाना ट्रांस यमुना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है. वहीं थाना ट्रांस यमुना प्रभारी आनंद प्रकाश का कहना है कि व्यापारी की शिकायत के आधार पर उनका मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.