14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों की किस सब्जेक्ट में कितनी है वैकेंसी और कितनी मिलेगी सैलरी, जानिए यहां सब कुछ…

Bihar Teacher Recruitment 2023 प्लस टू यानी 11वीं-12वीं की अगर बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा शिक्षक कंप्यूटर सांइस में 8395 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके बाद इतिहास के लिए 5870, राजनीति शास्त्र के लिए 5354, भौतिक विज्ञान के लिए 3022 पदों पर भर्ती होगी.

Bihar Teacher Recruitment 2023 बिहार लोक सेवा आयोग (bihar public service commission) की ओर से शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाल दिए हैं. इसके साथ ही प्रकाशित विज्ञापन में शिक्षकों का वेतन भी तय कर दिया गया है. प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार 9वी-10वीं में सबसे ज्यादा हिंदी में वैकेंसी आयी है. जबकि सबसे कम बांग्ला में 91 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसी प्रकार सबसे कम 25 हजार रुपया प्रति माह क्लास वन से क्लास पांचवीं तक के नियुक्त होने वाले शिक्षकों को मिलेंगे और सबसे ज्यादा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों का वेतन तय किया गया है. इनका मूल वेतनमान 32 हजार रुपए प्रति माह तय किया गया है. नियमानुसार स्थायी और नई पेंशन योजना भी लागू रहेगी.

9वी-10वीं में सबसे ज्यादा हिंदी में वैकेंसी

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में सबसे ज्यादा 9वीं-10वीं में हिन्दी विषय में शिक्षकों की भर्ती होगी. हिंदी विष्य में कुल 5486 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके बाद अंग्रेजी में 5425 और विज्ञान में 5425, गणित में 5425, सामाजिक विज्ञान में 5425, संस्कृत में 2839, उर्दू में 2300, अरबी में 200, फारसी में 300 और सबसे कम बांग्ला में 91 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी. कुल 32 हजार 916 शिक्षकों की भर्ती होगी.

प्लस 2 सबसे अधिक कंप्यूटर सांइस में बहाली

प्लस टू यानी 11वीं-12वीं की अगर बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा शिक्षक कंप्यूटर सांइस में 8395 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके बाद इतिहास के लिए 5870, राजनीति शास्त्र के लिए 5354, भौतिक विज्ञान के लिए 3022, अंग्रेजी के लिए 3535 और हिंदी के लिए 3221 पदों पर नियुक्तियां होंगी. जंतुविज्ञान में 2683, वनस्पति विज्ञान में 2738, रसायन शास्त्र में 4799, गणित में 2673, अर्थशास्त्र में 997, भूगोल में 1033, गृह विज्ञान में 1275, संगीत में 2043, दर्शन शास्त्र में 170, मनोविज्ञान में 2015, समाज शास्त्र में 1434, एकाउंटेंसी में 612, बिजनेस स्टडीज में 1328, इंटरपेनियोरशीप में 292, संस्कृत में 1289 और उर्दू में 1749 में शिक्षकों की भर्ती होगी.

क्या होगा वेतन

भर्ती विज्ञापन के अनुसार एक से पांच तक के शिक्षक को मूल वेतन के रुप में 25 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ते दिए जाएंगे. इसी प्रकार 9-10वीं क्लास के शिक्षकों को मूल वेतन 31 हजार रुपए और अन्य मान्य भत्ते दिए जाएंगे. 11वीं और 12वीं के शिक्षक के लिए मूल वेतनमान 32 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ता भी दिया जाएगा. नियमानुसार स्थायी और नई पेंशन योजना भी लागू रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें