26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल बनेगा मॉडल, नर्सिंग छात्राओं को मिलेगा हॉस्टल

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत बीएमएसआइसीएल के माध्यम से बनने वाले 100 बेड के मॉडल अस्पताल के निर्माण की नींव रखी. इसका भवन निर्माण दो वर्ष में 30.56 लाख से बन कर तैयार होगा.

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार थी, तब स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम नहीं हुआ था. समस्या ज्यों की त्यों कायम थी. महागठबंधन की सरकार स्वास्थ्य सेवा व सुविधाओं के लिए मिशन 60 के तहत काम कर रही है. उपमुख्यमंत्री बुधवार की शाम श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत बीएमएसआइसीएल के माध्यम से बनने वाले 100 बेड के मॉडल अस्पताल के निर्माण की नींव रखी. इसका भवन निर्माण दो वर्ष में 30.56 लाख से बन कर तैयार होगा.

विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई और ब्लड बैंक का उद्घाटन

अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले उपमुख्यमंत्री प्रथम तल्ले पर बनी विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई और ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. इसके बाद वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. उपमुख्यमंत्री ने दवा वितरण काउंटर पर भी लगी दवा वितरण सूची को बड़े अक्षरों में लिखने और लाइटिंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद दीदी रसोई में भोजन के मेन्यू और उसकी गुणवत्ता को देखा.

एएनएम की गृह नगर में होगी बहाली

उपमुख्यमंत्री अस्पताल परिसर में संचालित एलएचबी नर्सिंग स्कूल पहुंचे, जहां पर छात्राओं ने उनका स्वागत किया. छात्राओं की ओर से बनायी गयी रंगोली और दीवार लेखन कार्य को उन्होंने सराहा. उन्होंने ने कहा कि एएनएम की बहाली गृह नगर में होगी, इसकी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. साथ ही प्रोन्नति की नियमावली बनी है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग छात्राओं के आधुनिक व बुनियादी सुविधाओं से युक्त छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान छात्राओं ने अस्पताल परिसर के खुले मैदान में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा और पत्थर बाजी करने की शिकायत उपमुख्यमंत्री से की. उन्होंने तत्काल एएसपी शरथ आरएस को सुरक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

Also Read: Bihar News: लखनऊ के खाद व्यवसायी को पटना के फ्लैट में रखा था बंधक बना कर, छठे तल्ले से गिर कर हुई मौत
अतिक्रमण मुक्त करें परिसर, कराये चहारदीवारी

उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर के पुराने भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने अतिक्रमण हटाने, चारों तरफ चहारदीवारी का निर्माण कराने के साथ निजी सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. परिसर के सौंदर्यीकरण कराने, पार्क बनाने और सुविधाओं से लैस करने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें