गया-पटना मेन रोड पर जहानाबाद के बंडा मोड़ के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल से स्कूल जा रहे दो छात्रों की मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भागने लगा, लेकिन बाजार के लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रक को जलाने का प्रयास किया. जब पुलिस प्रशासन ने रोका, तो गुस्सायी भीड़ ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.
मृतकों के परिजनों के आने के बाद ग्रामीणों ने डीएम को बुलाने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. करीब चार घंटे बाद प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए, तब शवों को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा गया. मृतकों में शामिल कोकरसा गांव निवासी पिंटू प्रसाद का पुत्र रोशन कुमार (14 वर्ष) नौवीं और दशरथ प्रसाद का पुत्र अनिकेत कुमार (12 वर्ष) सातवीं क्लास का छात्र था दोनों चचेरे भाई थे.
लोगों ने बताया कि ट्रक गया की तरफ से आ रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से दोनों छात्र एक ही साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. उनका शव इतना छत-विक्षत हो गया था कि पहचान करने में भी कठिनाई हो रही थी.
Also Read: बेगूसराय में राजस्थानी महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट कर मुंडवा दिया सिर
वहीं, कोकरसा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृत रोशन कुमार के पिता विकलांग हैं. उनका परिवार बहुत ही गरीब है. रोशन स्कूल में पढ़ाई करने के बाद ठेला पर गुपचुप बेचकर घर चलाता था. वह पढ़ाई में भी अच्छा था. घटना की सूचना पर पहुंचीं मुखिया राधा देवी ने मृतकों के परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तीन-तीन हजार रुपये दिये, जबकि, बीडीओ अविनाश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक सौंपा.