23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगराः बच्ची को धक्का मारने को लेकर हुआ विवाद, अज्ञात लोगों ने बारातियों पर लाठी डंडे से किया हमला

आगराः धनौली जगनेर रोड के रहने वाले जसवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार के भतीजे प्रशांत की बारात बुधवार को प्रकाश नगर नुनिहाई आगरा बड़ी मस्जिद के पास आई थी. इसी दौरान वहीं के एक बच्चे ने बारात में चल रही बच्ची को धक्का मार दिया. जिससे बच्चे गिर गई और बारातियों ने बच्चों को डांट कर भगा दिया.

आगराः यूपी के आगरा थाना एत्मादुद्दौला के प्रकाश नगर में आई बारात में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद बारात पक्ष के लोगों पर कुछ लोगों ने जमकर लाठी डंडे बरसाए और मारपीट की. इस दौरान कई बारातियों को गंभीर चोटें भी आई हैं. जिसके बाद दूल्हे के चाचा ने थाना एत्मादुद्दौला में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मिली जानकारी के अनुसार धनौली जगनेर रोड के रहने वाले जसवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार के भतीजे प्रशांत की बारात बुधवार को प्रकाश नगर नुनिहाई आगरा बड़ी मस्जिद के पास आई थी. इस दौरान उनके साथ मोहिनी पत्नी राजू, लता पत्नी जसवंत सिंह, जिमी पत्नी शैलेंद्र और दीपक पुत्र राहुल मौजूद थे. शाम को जसवंत सिंह के भतीजे की बारात वधू पक्ष के घर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान वहीं के एक बच्चे ने बारात में चल रही बच्ची को धक्का मार दिया. जिससे बच्चे गिर गई और बारातियों ने बच्चों को डांट कर भगा दिया. इसके थोड़ी देर बाद कुछ अज्ञात लोगों ने बारातियों के ऊपर लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया.

आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

एफआईआर के अनुसार पीड़ित जसवंत सिंह ने बताया कि मारपीट में उनको और लता व दीपक को चोटें आई हैं. जब उन्होंने मौके पर शोर मचाया तो मारपीट करने वाले आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने थाना एत्मादुद्दौला में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Also Read: आगरा: साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछला फिर सिर के बल गिरकर मौत, CCTV वीडियो आया सामने
थाना प्रभारी ने क्या बताया

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी एत्मादुद्दौला राजकुमार सिंह का कहना है कि मलपुरा क्षेत्र से बारात लेकर आए कुछ लोगों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है. और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें