14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: सड़क किनारे पड़ी 2 बोरी के ऊपर मंडरा रहे थे चील-कौवे, युवक-युवती के शव से मिले ये संकेत..

पटना से सटे बख्तियारपुर में सड़क किनारे एक झाड़ी में दो बोरी में शव बरामद हुए. राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस मामले की जांच में जुटी. युवक और युवती के शव को देखकर मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. जानिए क्यों है पुलिस को शक..

पटना से सटे बख्तियारपुर में दो अलग-अलग बोरियों में बंद अज्ञात युवक व युवती का शव बरामद किया है. शव को देखकर ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बख्तियारपुर के फोरलेन पर सालिमपुर के तेलमर मोड़ के समीप दोनों शव बरामद किए हैं. युवती करीब 18 तो युवक 25 साल के आसपास उम्र का है. युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दो बोरियों को लोगों ने देखा, मंडरा रहे थे चील-कौवे

फोरलेन पर सालिमपुर थाना क्षेत्र के तेलमर मोड़ के समीप से पुलिस ने दो अलग-अलग बोरियों में बंद अज्ञात युवक व युवती का शव बरामद किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर रख दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब रोज की तरह लोग सुबह टहलने के लिए निकले तो उनकी नजर फोरलेन पर तेलमर मोड़ के पास स्थित गड्ढे में फेंके गए दो बोरी पर पड़ी. बोरी के आसपास चील-कौवे मंडरा रहे थे. संदेह होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Also Read: बिहार में ड्यूटी से गायब दर्जनों डॉक्टरों को भेजा गया नोटिस, नौकरी से अब धोना पड़ सकता है हाथ..
पुलिस पहुंची तो बोरी से बरामद हुए शव

सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची-और दोनों बोरियों को कब्जे में ले लिया. बोरी को जब पुलिस ने खोला जो दोनों बोरी में शव था. एक बोरे में युवक व दूसरे में एक युवती का शव बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष के करीब है और वह कुर्ती व सलवार पहने हुए थी. वहीं युवक महज काले रंग का अंडरवियर पहने हुए था. उसकी उम्र 25 वर्ष के करीब बतायी जा रही है.

ऑनर किलिंग का हो सकता है मामला..

दोनों शवों के गले पर निशान पाए गए हैं. दोनों के गले पर दिख रहे निशान से ऐसा लग रहा है कि गले में रस्सी बांधकर मारा गया हो. युवक के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस का मानना है कि दोनों युवक- युवती आपस में प्रेमी-प्रेमिका रहे होंगे और आपत्तिजनक स्थित में देखकर दोनों की हत्या करके शव को इस सुनसान स्थान में ठिकाने लगा दिया गया है. पुलिस ऑनर किलिंग सहित तमाम बिंदुओं पर गहन छानबीन के साथ युवक-युवती की पहचान में जुटी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें