11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जले

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण आगलगी की घटना हुई. आग ने तेज हवा के साथ करीब 15 घरों को अपने चपेट में ले लिया. इसमें तीन लोगों की मौक हो गयी है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण आगलगी की घटना हुई. आग ने तेज हवा के साथ करीब 15 घरों को अपने चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि घटना कथैया थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव में बुधवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई. इस घटना में झुलसने से पिता, पुत्र व पुत्री की मौके पर ही मौत हो गयी. 15 घर सहित करीब 50 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गुस्साये लोगों ने शवों को दिसतौलिया चौक के समीप सड़क पर रखकर जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे करीब डेढ़ घंटा आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए.

सबसे पहले विनोद राय के घर में दोपहर में आग लगी. देखते ही देखते आग ने अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से चंद्रिका राय, राजदेव राय, विनोद राय, शंभू राय, दुर्गा महतो, भाग्य नारायण राय, बालकेशी देवी व बच्ची देवी सहित 15 लोगों के घर जल गये. गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने घरों से सामान निकालकर बाहर फेंकने लगे. इस दौरान राजदेव राय घर में सो रहे थे. घर में आग लगने के कारण पिता को बचाने के लिए पुत्र टुनटुन राय व पुत्री मुन्नी देवी कमरे में गये. आग की लपटों ने उन्हें भी घेर लिया और तीनों की झुलसने से मौत हो गयी. झुलसने से दो गायों ने भी दम तोड़ दिया.

Also Read: बिहार के बांका में सोने का अकूत भंडार! 320 फुट तक हुई खुदाई, 30 बॉक्स पत्थर भेजे गये लैब, जानें क्या है सच

बता दें कि हाल के दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ मुजफ्फरपुर समेत पूरे राज्य में आग लगने की घटना काफी ज्यादा बढ़ गयी है. इसके कारण सैकड़ों लोगों को अपनी घर और सपंत्ति के साथ जान से भी हाथ धोना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें