14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लोहरदगा के नदिया स्कूल से हिंदू और चास के स्कूल से रामरुद्र शब्द हटाया

लोहरदगा के नदिया हिंदू हाई स्कूल की स्थापना आजादी से पूर्व 1931 ईस्वी में हुई थी. बिड़ला ने स्कूल बनाने के लिए जमीन दान में दी थी. वहीं चास बोकारो के रामरुद्र प्लस टू हाइस्कूल से रामरुद्र शब्द हटा दिया गया है. शिक्षा विभाग ने जारी पत्र में कुछ स्कूलों के पूर्व के नाम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Jharkhand News: राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम के साथ अब सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जोड़ा जायेगा. इसका आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पिछले दिनों जारी किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, कुछ स्कूलों के नाम में भी बदलाव किये गये हैं. इसी क्रम में लोहरदगा नदिया हिंदू हाई स्कूल के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है. हिंदू शब्द हटा दिया गया है. इसका नाम अब कर दिया गया है डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस लोहरदगा, नदिया. हिंदू शब्द हटाने का लोहरदगा के लोग विरोध कर रहे हैं और निर्णय वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लोहरदगा के नदिया हिंदू हाई स्कूल की स्थापना आजादी से पूर्व 1931 ईस्वी में हुई थी. बिड़ला ने स्कूल बनाने के लिए जमीन दान में दी थी. वहीं चास बोकारो के रामरुद्र प्लस टू हाइस्कूल से रामरुद्र शब्द भी हटा दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कुछ स्कूलों के पूर्व के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उसमें केवल सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जोड़ा गया है.

नदिया हिंदू स्कूल का नाम नहीं बदलने की थी शर्त

शिक्षाविद मदन मोहन पांडेय का कहना है जमीन दान में देते समय यह शर्त रखी गयी थी कि इस विद्यालय का नाम नदिया हिंदू उच्च विद्यालय ही होगा. इसके भवन निर्माण में राय साहब बलदेव साहू ,श्री कृष्ण साहू, मनु बाबू सहित अन्य लोगों ने आर्थिक मदद की थी. नियम यह भी है कि आप किसी भी स्कूल का नाम नहीं बदल सकते हैं. स्कूल से हिंदू नाम हटाना सरासर गलत है. बोकारो के नवाडीह के विद्यालय के नाम में चास बोकारो जोड़ दिया गया है. इसके नाम में भी दूसरे विद्यालय का नाम जोड़ दिया गया है.

Also Read: झारखंड कैबिनेट का फैसला : अब सिपाही सीधे नहीं बन सकेंगे दारोगा, कई नियमावली में फेरबदल

इन विद्यालयों के पुराने नाम में किये गये बदलाव

आरके प्लस टू गर्ल्स हाइस्कूल गढ़वा नाम से आरके हटाया गया

गवर्नमेंट सीडी गर्ल्स हाइस्कूल झुमरी तिलैया नाम से सीडी हटाया

एसएसएलएनटी गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू स्कूल धनबाद से एसएसएलएनटी हटाया गया

अपग्रेड प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू स्कूल नावाडीह में रामरुद्र जोड़ कर स्कूल को चास में बताया

एसएस गर्ल्स हाइस्कूल रामगढ़ कैंट से एसएस हटाया

जिला स्कूल हजारीबाग विद्यालय से जिला हटाया गया

पाकुड़ राज प्लस टू स्कूल से राज शब्द हटाया गया

गवर्नमेंट नदिया हिंदू हाई स्कूल लोहरदगा से हिंदू शब्द हटाया गया

रामरुद्र प्लस टू हाइस्कूल चास से रामरुद्र शब्द हटा कर शुरू में एलएनटी जोड़ा गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें