22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजियाबादः वैशाली मेट्रो स्टेशन की दुकानों में लगी आग, फायर टेंडर की 4 गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

गाजियाबाद में वैशाली मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौक पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में गर्मियों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं. इस बीच गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मेट्रो स्टेशन पर स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में बुधवार को रात में आग लग गई. आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन का मामला

दरअसल बुधवार रात को गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के अन्य दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. सूचना मिलते ही मौक पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. लेकिन राहत की बात यह है कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं है.

Also Read: गाजियाबाद में एक युवक का किया गया ब्रेन वॉश, ऑनलाइन गेम की आड़ में कराया गया धर्म परिवर्तन, ऐसे खुला राज
सीएफओ गाजियाबाद ने क्या बताया

सीएफओ राहुल कुमार ने मीडिया से बताया कि रात करीब 12:33 बजे फायर स्टेशन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि वैशाली मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर दो फास्ट फूड की दुकानों में आग लग गई. तत्काल मौके पर पहुंच कर फायर टेंडर की 4 चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल बताते चलें विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. लेकिन आग में काफी नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें