19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शादी के दो दिन बाद ही उजड़ गया दुल्हन का सुहाग, नहर के पास मिला दूल्हे का शव

शादी के महज दो दिन बाद ही एक नयी नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. दूल्हे का शव गुरुवार (1 जून) की सुबह गुनेरी पंचायत के नहर के किनारे फेंका हुआ मिला है. सुबह-सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

गया. शादी के महज दो दिन बाद ही एक नयी नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. दूल्हे का शव गुरुवार (1 जून) की सुबह गुनेरी पंचायत के नहर के किनारे फेंका हुआ मिला है. सुबह-सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान गया के गुरुआ प्रखंड की पलुहारा पंचायत के लकराही गांव के रहने वाले अशोक यादव के रूप में की गई. अशोक की 30 मई को ही शादी हुई थी. गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर छानबीन की जा रही है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.

राह देखती रही दुल्हन 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 31 मई की रात दूल्हा अशोक यादव किसी दोस्त का फोन आने के बाद घर से यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगा, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. रातभर परिजन अशोक को संभावित जगहों पर तलाश करते रहे. इधर, नयी नवेली दुल्हन पति के आने की राह देखती रही, लेकिन अशोक वापस नहीं लौटा. गुरुवार की सुबह परिजन अशोक को तलाश कर ही रहे थे कि उसका शव नहर के पास मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने दी.

किसी दोस्त का फोन आया था

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है. मृतक के सिर और हाथ पर टांगी से वार के गहरे निशान मिले हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. अशोक के पिता सुखदेव यादव ने बताया कि बुधवार (31 मई) को चौठारी की रस्म हो रही थी. इसी बीच शाम को अशोक यादव ने घर वालों को यह बताया कि उसके किसी दोस्त का फोन आया है जिससे वह मिलने जा रहा है. यह बात कहकर वह चला गया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा.गांव में पूछताछ और छानबीन शुरू की गई थी लेकिन कहीं पता नहीं चला.

दुखों का पहाड़ टूट पड़ा

बीते 29 मई को ही अशोक की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी. शादी के बाद 30 मई को बारात औरंगाबाद से वापस लकराही गांव लौट आयी थी. शादी वाले घर में उत्साह का माहौल था. अभी नाते रिश्तेदार धर में ही मौजूद थे. शादी के महज दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत से नई नवेली दुल्हन के साथ साथ पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और परिवार में चीख पुकार मच गई. पुलिस का कहना है कि अशोक यादव की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है. अपराधी हत्या के बाद शव को नहर के किनारे फेंक कर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें