21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई संसद में ‘अखंड भारत’ का नक्शा देख आगबबूला हुआ पाकिस्तान, नेपाल के वामपंथी नेताओं ने भी उगला जहर

भारत के नए संसद भवन इमारत में बनी 'अखंड भारत' का भित्तीचित्र पड़ोसियों की परेशानी का सबब बन गया है. अब नेपाल के बाद पाकिस्तान भी नए संसद भवन में अखंड भारत की तस्वीर को लेकर आगबबूला हो गया है. पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय का कहना है, भारत का अखंड भारत का दावा विस्‍तारवादी मानसिकता का दिखावा है.

भारत के नए संसद भवन इमारत में बनी ‘अखंड भारत’ का भित्ती चित्र पड़ोसियों की परेशानी का सबब बन गया है. अब नेपाल के बाद पाकिस्तान भी नए संसद भवन में अखंड भारत की तस्वीर को लेकर आगबबूला हो गया है. पाकिस्‍तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि भारतीय संसद की नई इमरात में लगाए गए प्राचीन भारत के भित्तिचित्र में पाकिस्‍तान और अन्‍य पड़ोसी देशों के इलाके को भी दिखाया गया है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ‘अखंड भारत’ के विचार से बहुत चिंतित है और बीजेपी नेताओं के बयान से स्‍तब्‍ध है.

अखंड भारत का दावा विस्‍तारवादी मानसिकता का दिखावा-पाक 

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय का कहना है, भारत का अखंड भारत का दावा विस्‍तारवादी मानसिकता का दिखावा है जो न केवल भारत के पड़ोसी देशों, बल्कि धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों की विचारधारा और संस्‍कृति को पराजित करना चाहता है. साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत को ये सलाह दे डाली कि, भारतीय नेता दूसरे देश के खिलाफ बयानबाजी नया करें.

अखंड भारत में पाकिस्तान और नेपाल के कुछ हिस्से शामिल 

आपको बताएं कि, भारतीय संसद की नई इमरात में अखंड भारत का भित्तिचित्र लगाया गया है. इसमें वर्तमान पाकिस्‍तान के कई इलाकों जैसे तक्षशिला, मानसेहरा, सिंधु, पुरुषपुर, उत्‍तरापथ को दिखाया गया है जो प्राचीन काल में अखंड भारत का हिस्‍सा थे.

अखंड भारत का भित्तिचित्र देख भड़के नेपाल के वामपंथी नेता

वहीं अखंड भारत के इसी भित्तिचित्र में लुंबिनी और कपिलवस्‍तु को भी दिखाया गया है जो वर्तमान समय में नेपाल का हिस्‍सा है. इस भित्तिचित्र के सामने आने के बाद नेपाल के वामपंथी नेता बुरी तरह से भड़क गए है. नेपाल के पूर्व पीएम बाबूराम भट्टाराई ने भारत को तो चेतावनी भी दे दी है. वहीं चीन के इशारे पर नाचने वाले केपी ओली ने तो भारत की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड से इस मुद्दे को भारतीय नेतृत्‍व से उठाने के लिए कहा है. बाबूराम भट्टाराई ने कहा क‍ि इस अखंड भारत के भित्तिचित्र से दोनों देशों के बीच रिश्‍ते रसातल में जा सकते हैं. उन्‍होंने भारत से तत्‍काल सफाई देने की मांग भी की है

Also Read: नई संसद में ‘अखंड भारत’ का भित्ति चित्र, संसदीय कार्य मंत्री बोले ‘संकल्प स्पष्ट है’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें