15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के सदर अस्पताल में खुलेगा 10 बेड का कुपोषण उपचार केंद्र, तैयारी शुरू

कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में जल्द ही कुपोषण उपचार केंद्र खेलेगा. सदर अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र शुरू करने की तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू कर दी गई. केंद्र के लिए स्थान का चयन करने के साथ निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

धनबाद के कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में जल्द ही 10 बेड का कुपोषण उपचार केंद्र खुलेगा. इसकी तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू कर दी गयी. केंद्र में वाॅल पेंटिंग की जा रही है. कुपोषण उपचार केंद्र में पांच वर्ष से कम व गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों (जिनमें चिकित्सकीय जटिलताएं हों) को चिकित्सकीय व पोषण सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. 15 दिन तक बच्चों को भर्ती कर उन्हें उचित पोषण दिया जायेगा.

बच्चों और मां के रहने की भी होगी केंद्र में व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जुलाई माह में अस्पताल में केंद्र शुरू करने की योजना है. केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों के साथ उनकी माता के रहने की व्यवस्था होगी. ठहरने की व्यवस्था के साथ तीन वक्त का भोजन भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. बच्चों के परिजनों को बाहर से खाना लाने की पूरी तरह मनाही होगी.

मेडिकल ऑफिसर के साथ पोषण विशषज्ञ की होगी नियुक्ति

कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों की देखभाल के लिए एक मेडिकल ऑफिसर के अलावा नर्स, पोषण विशेषज्ञ, एक केयर टेकर की नियुक्ति की जायेगी. पोषण विशेषज्ञ द्वारा तय मीनू के अनुसार बच्चाें को भोजन दिया जायेगा. अस्पताल में अलग से किचन तैयार किया जा रहा है. इस किचन में सिर्फ केंद्र के बच्चों के लिए भेजन तैयार किया जायेगा.

Also Read: दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कुपोषण उपचार केंद्र बदहाल, टूट-टूट कर गिर रहा है बिल्डिंग का छज्जा

बच्चों व स्त्रियों में अधिकांश रोग की जड़ कुपोषण : डॉ संजीव

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि शरीर के लिए आवश्यक संतुलित आहार लंबे समय तक नहीं मिलना ही कुपोषण है. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और कई तरह की बीमारियां शिकार बना लेती हैं. बच्चों और स्त्रियों के अधिकांश रोगों की जड़ भी कुपोषण है. इसके अलावा ऐसे कई रोग हैं, जिनका कारण अपर्याप्त या असंतुलित भोजन होता है. केंद्र में कुपोषण के शिकार सभी बच्चों की उचित देखभाल की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें