16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के CM हेमंत सोरेन से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात, AAP सुप्रीमो से इस मुद्दे पर हुई बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई. लेकिन केजरीवाल मोदी सरकार के एक अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांग रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी झारखंड यात्रा के दौरान शुक्रवार को राजधानी रांची में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल ने चर्चा की. केजरीवाल की हेमंत सोरेन से मुलाकात का मुख्य एजेंडा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का वो अध्यादेश है, जिसकी वजह से दिल्ली की सरकार से अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार एक बार फिर छिन गया है.

केजरीवाल के साथ आये हैं दिल्ली-पंजाब के कई नेता

अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. झारखंड के सीएम से भी समर्थन मांग रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोरेन के साथ केजरीवाल 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना और दिल्ली विधानसभा केसदस्य विनय मिश्र मौजूद थे. इस दौरान झारखंड से राज्यसभा सांसद और झामुमो की महिला नेता महुआ माजी भी मौजूद थीं.

केंद्र के खिलाफ सभी दलों से सहयोग मांग रहे केजरीवाल

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का हाल में एक फैसला आया था, जिसमें दिल्ली सरकार को अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिया गया था. दिल्ली सरकार के पक्ष में आये सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार एक अध्यादेश ले आयी. इसमें कहा गया कि दिल्ली के सरकारी अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार केंद्र के पास ही रहेगा. अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के इसी अध्यादेश के खिलाफ देश की सभी पार्टियों से समर्थन मांग रहे हैं. कई पार्टियों के मुखिया से वह इस संबंध में बात कर चुके हैं.

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से भी मांगा था समर्थन

अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से भी इस मुद्दे पर समर्थन मांगा. लेकिन, कांग्रेस ने दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो की अपील को सिरे से खारिज कर दिया. कांग्रेस नेता अजय माकन ने साफ कह दिया कि जिस पार्टी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से ‘भारत रत्न’ वापस लेने की मांग की हो, उस पार्टी के नेता कांग्रेस से किस मुंह से समर्थन मांग रहे हैं. इससे नाराज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को तय करना है कि वह नरेंद्र मोदी के साथ है या देश की जनता के साथ.

बंधु तिर्की बोले – रांची के मौसम का लुत्फ उठाने आये हैं केजरीवाल

बहरहाल, अरविंद केजरीवाल झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गये हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए झारखंड की राजधानी रांची आये हैं. यहां का मौसम बहुत बढ़िया है. दिल्ली जितनी ठंड नहीं पड़ रही. इसलिए वह यहां आये हैं. रांची में उनका स्वागत है. वे मौसम का आनंद लें. हालांकि, केजरीवाल के रांची आगमन के राजनीतिक असर के बारे में पूछने पर कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी.

Also Read: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान पहुंचे रांची, आज सीएम हेमंत सोरेन से होगी भेंट

कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चला रहे हेमंत सोरेन

झारखंड में झामुमो नेता हेमंत सोरेन कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. बिहार में सरकार में शामिल राजद और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. बता दें कि बिहार में भी कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों रांची आये थे और लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर हेमंत सोरेन के साथ चर्चा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें