14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी और RRR से आगे निकलेगी Project K? राणा दग्गुबाती ने कह दी बड़ी बात

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती पिछली बार नेटफ्लिक्स के सीरीज राणा नायडू में नजर आए थे. सीरिज को दर्शकों का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला. हाल ही में राणा ने प्रोजेक्ट के को लेकर बात की.

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ सुर्खियों में बना हुआ है. फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन है और ये एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म है. कहा जा रहा है कि इसे बड़े बजट में बनाया जा रहा है. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. इस बीच बाहुबली के भल्लालदेव फेम राणा दग्गुबाती ने प्रोजेक्ट के को लेकर बड़ी बात कह दी है.

प्रोजेक्ट के बॉक्स ऑफिस पर कमाल?

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती पिछली बार नेटफ्लिक्स के सीरीज राणा नायडू में नजर आए थे. सीरिज को दर्शकों का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला. हाल ही में राणा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2023 में शिरकत की थी. इस दौरान एक्टर ने प्रोजेक्ट के को लेकर बात की. उन्होंने कहा, प्रोजेक्ट के के एक वैश्विक तेलुगु फिल्म बनने के बारे में बात की. हम एक-दूसरे के सिनेमा को पूरी तरह सेलिब्रेट करते हैं. जैसे प्रोजेक्ट के नाम की एक और फिल्म है, जिसे नाग अश्विन प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ डायरेक्ट कर रहे हैं.

राणा दग्गुबाती ने कही ये बात

राणा दग्गुबाती ने कहा कि, प्रोजेक्ट के एक ऐसी फिल्म है जिसका हम वास्तव में तेलुगु में इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह फिल्म उन सीमाओं को तोड़ देगी जो बाहुबली और आरआरआर दोनों ने नहीं की हैं. मैं उस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं और यह में तेलुगु (सिनेमा) से एक वैश्विक फिल्म बन सकती है. बता दें कि इस फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे. प्रोजेक्ट के 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. हिंदी और तेलुगु में फिल्म रिलीज होगी. महाशिवरात्रि के अवसर पर पोस्टर शेयर मेकर्स ने फैंस को ये गुडन्यूज दिया था.

Also Read: KRK ने फिल्म निर्माता Vivek Agnihotri का उड़ाया मजाक! बोले- ये तो अन्याय हो रहा है विवेक भाई के साथ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें