13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारनपुर: डीएम ने किसान को दिया 151 रुपए का इनाम, लोग बोले- दी जाए जेड सिक्योरिटी, ट्वीट डिलीट कर ऐसे दी सफाई

Saharanpur: सहारनपुर के जिलाधिकारी को एक किसान को 151 रुपए का पुरस्कार देना काफी महंगा पड़ गया. डीएम ने इस तस्वीर के साथ जैसे ही ट्वीट किया, लोग उन पर तंज कसने लगे. आखिरकार डीएम कार्यालय ने इसे डिलीट कर दिया और मामले को लेकर सफाई भी दी. हालांकि तब तक लोग इसका स्क्रीन शॉट ले चुके थे.

Saharanpur: यूपी में सहारनपुर (Saharanpur) जनपद के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र एक बुजुर्ग किसान को इनाम देने के कारण विवादों में आ गए हैं. उन्होंने किसान को पुरस्कार देते हुए जैसे ही ट्वीट किया, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद जिलाधिकारी को तस्वीर वाला ट्वीट डिलीट करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

नेपियर घास उगाने के लिए किया सम्मानित

सहारनपुर के बुजुर्ग किसान विनोद कुमार के हाथों में सिर्फ चार उंगलियां बची हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपने खेत में नेपियर घास (Napier Grass) उगाई है. नेपियर घास पशुओं के लिए बेहतर चारा है. इसे आम तौर पर हाथी घास (Hathi Grass) के नाम से भी जाना जाता है. नेपियर घास ज्यादा पौष्टिक और उत्पादक होती है. इस घास के सेवन से पशुओं में दूध उत्पादन (Milk Production) की क्षमता बढ़ती है, साथ ही उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.

151 रुपए देते नजर आए डीएम

सहारनपुर में वृद्ध किसान विनोद कुमार के शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद नेपियर घास उगाने की इसी पहल पर जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने विनोद कुमार की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘जिला अधिकारी सहारनपुर ने नेपियर घास उगाने वाले विनोद कुमार को 151 रुपए का पुरस्कार दिया.’ इस ट्वीट में डीएम खुद विनोद कुमार को 151 रुपए देते नजर आ रहे हैं.

Undefined
सहारनपुर: डीएम ने किसान को दिया 151 रुपए का इनाम, लोग बोले- दी जाए जेड सिक्योरिटी, ट्वीट डिलीट कर ऐसे दी सफाई 2
डीएम की तस्वीर देखकर लोगों ने कसा तंज

डीएम को लगा था कि उनकी इस पहल की लोग तारीफ करेंगे. लेकिन पुरस्कार राशि को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. कई लोगों ने इस पर तंज किया. ममता त्रिपाठी ने लिखा कि सहारनपुर के डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने चार उंगलियों से नेपियर घास उगाने वाले किसान विनोद कुमार को इतनी बड़ी राशि 151 इनाम में दी कि उनका परिवार और कई पीढ़ियां ऋणी हो गईं, कलेक्टर साहब की. बच्चों की शादी, विवाह, पढ़ाई सब हो जाएग. जबकि इन्हीं साहब ने कुछ दिनों पहले अपने कुत्ते ‘शेरू सिंह’ का जन्मदिन बहुत ही भव्य तरीके से मनाया था. नेपियर घास जानवरों के लिए बहुत पौष्टिक होती है लेकिन ‘शेरू सिंह’ को तो हड्डी पसंद है. वैसे जिला सहारनपुर के कलेक्टर की हैसियत तो सबको पता है.

Also Read: UP: विकास में अव्वल ग्राम पंचायतों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित, बोले- हाथ फैलाने की ना आए नौबत जेड सिक्योरिटी से लेकर लॉकर देने का व्यंग

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इतनी बड़ी राशि देने पर डीएम की तत्काल ईडी से जांच करानी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 151 रुपये प्राप्त करने पर बाबा विनोद को जेड सिक्योरिटी भी मिलनी चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि एसबीआई ने बाबा के 151 रुपए को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर सुविधा देने की पेशकश की है.

डीएम कार्यालय ने ट्वीट किया डिलीट, ऐसे दी सफाई

सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल होने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय ने इसे डिलीट कर दिया. वहीं इसके बाद एक अन्य ट्वीट किया गया, जिसे इस प्रकरण में सफाई के तौर पर माना जा रहा है. इसमें कहा गया कि विनम्रता पूर्वक अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान में प्रत्येक दिन 60 गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन कर योजना से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है. उक्त चौपाल में ही सम्मानित कृषकों को इनके द्वारा की गई अभिनव पहल के लिए सम्मानित किया गया.

कहा गया कि इनका किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के साथ साथ पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने व ईकेवाईसी की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ मिल सके. इनके साथ ही अन्य कृषकों को भी उनके द्वारा की गई अभिनव पहल हेतु सम्मानित किया गया. प्रत्येक दिन मेरे व जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किसान चौपालों में भ्रमण किया जा रहा है. चौपाल के द्वारा ही अभिनव कार्य किए जाने वाले किसानों को सम्मानित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें