9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस जिले में 1105 पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति का रास्ता साफ, जल्द होगी बहाली

राज्य मुख्यालय से सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की नियुक्ति मांगी गयी थी. इसके बाद जिलों में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति के लिए जिलावर आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश सभी स्कलों को दिया गया था

धनबाद में 1105 पदों शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, दरअसल जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय को इन पदों को भरने की याचना भेज चुका है. शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हमने रिक्त पदों की भर्ती के लिए नवंबर माह में ही याचना भेज दी थी. अब इनकी बहाली का रास्ता भी साफ हो गया है. जैसे ही राज्य मुख्यालय से नियुक्ति का आदेश आता है वैसे ही इस दिशा में काम शुरू दिया जाएगा.

गौरतलब है कि राज्य मुख्यालय से सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की नियुक्ति मांगी गयी थी. इसके बाद जिलों में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति के लिए जिलावर आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश सभी स्कलों को दिया गया था. बता दें कि धनबाद की तरह ही झारखंड के सभी जिलों में शिक्षकों नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनी है.

पहले चरण में 25 हजार से अधिक पदों पर होनी है नियुक्ति

इसके तहत पहले चरण में 25 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है तो वहीं द्वितीय चरण में 24,004 सहायक आचार्य बहाल किये जाएंगे. इन सभी की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी आयोग करेगा. ऐसे संभावना जतायी जा रही है कि जुलाई के बाद आयोग आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Also Read: झारखंड में सरकारी नौकरी: धनबाद के आवासीय विद्यालयों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कितने पद हैं रिक्त
कितनी होगी सैलरी

झारखंड में सहायक आचार्यों की नियुक्ति 5200-20,200 के वेतनमान व 2400 से 2800 के ग्रेड पे पर होगी. इस आधार पर प्राथमिक स्कूल में बहाले होने वाले सहायक आचार्य को 26 हजार व मिडिल स्कूल में नियुक्त होने वाले को 28 हजार रुपया वेतन मिलेगा. जबकि, पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को नियुक्ति के समय 40,000 रुपये मिलते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें