16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : आजसू ने सचिव मनोज चंद्रा को पार्टी से किया बाहर, चतरा में कार्यवाहक व कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त

आजसू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा को पार्टी से बाहर किया है. वहीं, मनोज महतो को चतरा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा शिवलाल दांगी एवं छोटू भोक्ता कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने दी.

Jharkhand News: आजसू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा को निष्कासित कर दिया है. वहीं, पार्टी सुप्रीमो सह विधायक सुदेश महतो के निर्देश पर चतरा में कार्यवाहक और कार्यकारी जिलाध्यक्षों को नियुक्त किया गया है. बता दें कि गैर जवाबदेह, लापरवाह तथा निष्क्रिय नेतृत्व के कारण पार्टी ने चतरा जिला कमिटी को भंग कर दिया था. इस बात की जानकारी केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने दी.

महेश महतो बने कार्यवाहक चतरा जिलाध्यक्ष

उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय सचिव मनोज चंद्रा को निष्कासित कर दिया है. वहीं, भंग जिला कमिटी में जिलाध्यक्षों को नियुक्त किया गया है. इसके तहत महेश महतो को चतरा जिला कमिटी का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, शिवलाल दांगी और छोटू भोक्ता को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

संगठन सुचारू रूप से चले, इसलिए लिया गया निर्णय

आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि चतरा जिला में पार्टी के गठन, पुनर्गठन एवं विस्तार का कार्य अपेक्षित रफ्तार से चले, इसलिए कमिटी को भंग करने का निर्णय लिया गया था. वहीं, केंद्रीय सचिव के निष्कासन पर उन्होंने कहा कि राजनीति में जब विचारधारा से ऊपर महत्वाकांक्षाएं हावी हो जाती है, तो संगठन का कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पाता. कई बैठकों तथा विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है.

Also Read: रांची में 3 मुख्यमंत्रियों की मुलाकात पर बीजेपी का निशाना, दीपक प्रकाश बोले- देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष और कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त

उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तथा भविष्य की रणनीतियों को लेकर 30 मई को उत्सव पैलेस में चतरा में जिला स्तरीय बैठक का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान संगठनात्मक समीक्षा की गई तथा बेहतर विकल्प के साथ बेहतरीन कल की ओर कैसे बढ़ा जाए, इसको लेकर चिंतन मंथन किया गया था. व्यापक चर्चा एवं रोडमैप के साथ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है, जो चतरा जिला में पार्टी की मूल इकाई तथा अनुषंगी इकाई के गठन, पुनर्गठन एवं विस्तार का कार्य करेंगे. साथ ही कहा कि जल्द ही चतरा में जिला सम्मलेन का आयोजन कर जिला समिति एवं सभी अनुषंगी इकाई के गठन एवं पुनर्गठन का कार्य पूरा किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें