14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका और सेंट्रल एशिया के छह गंतव्यों तक उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल के अगस्त में दिल्ली से बिलिसी, जॉर्जिया और बाकू के लिए उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगा इस साल नैरोबी, बिलिसी और ताशकंद समेत अफ्रीका और सेंट्रल एशिया के छह नए गंतव्यों के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक खबर के अनुसार, निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं की शुरुआत करते हुए इस साल के जुलाई के अंत या अगस्त के पहले हफ्ते में मुंबई से केन्या, नैरोबी और इंडोनेशिया के जकार्ता को जोड़ने के लिए सीधी उड़ान सेवाओं की शुरुआत करेगी.

अगस्त में दिल्ली से तीन देशों की उड़ान होगी शुरू

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल के अगस्त में दिल्ली से बिलिसी, जॉर्जिया और बाकू के लिए उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. इसके अलावा, सितंबर महीने में दिल्ली से ताशकंद, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान की अल्माटी के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी. बयान में कहा गया है कि इन रूटों पर उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद सस्ती विमानन कंपनी कुल 32 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में से 26 को जोड़ने में कामयाब हो जाएगी.

जून-सितंबर में 174 साप्ताहिक उड़ानें होंगी शुरू

अपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति में एक बड़ा कदम उठाने का ऐलान करते हुए रियायती विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि जून और सितंबर के बीच नए गंतव्यों, रूटों समेत 174 नई साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी. विमानन कंपनी ने कहा कि वह अगस्त में दिल्ली से हांगकांग के लिए दैनिक सेवाएं भी शुरू करेगी. इस उड़ान को तीन साल पहले कोरोना महामारी के दौरान निलंबित कर दिया गया था.

Also Read: इंडिगो की 6E-1007 फ्लाइट की इंडोनेशिया में इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन में आग की खबर

32 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक होगी पहुंच

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि हमारे नेटवर्क में इस विस्तार के साथ हम अब अपने 78 घरेलू उड़ानों के समानांतर 32 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विमानन कंपनी नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ ही नई सीमाओं के पार करने की रणनीति पर काम कर रही है. उसके इस प्रयास से भारत के लोगों को आसानी से अपने गंतव्य तक सफर करना आसान हो जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें