23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक एमपीटी सीटें हासिल करने वाला सीएसजेएमयू पहला विश्वविद्यालय, 2019 से संचालित है कोर्स

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक एमपीटी सीटें हासिल करने वाला सीएसजेएमयू पहला विश्वविद्यालय बन गया है. स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में संचालित एमपीटी कोर्स में कुल 20 छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त होता आया है.

कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रदेश में सर्वाधिक एमपीटी सीटें हासिल करने वाला पहला विश्वविद्यालय बन गया है. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में संचालित मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी में अब 60 सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण मिल सकेगा. इससे पहले संस्थान में महज 20 सीटों के साथ यह पाठयक्रम संचालित हो रहा था. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से इस सम्बन्ध में आधिकारिक रूप से पत्र जारी किया गया है. जिसमें कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के पत्र के विचार के उपरांत शासन स्तर से चिकित्सा शिक्षा अनुभाग ने सीटों के बढ़ाए जाने की मंजूरी प्रदान दी है. सीएसजेएमयू में सन् 2019 से मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स संचालित है. इस कोर्स में छात्र-छात्रायें कई विधाओं में पारंगत किए जाते हैं जैसे-ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी एवं स्पोर्ट्स उपयुक्त कोर्सेस की लोकप्रियता एवं उपयोगिता अत्यधिक होने के कारण छात्र-छात्राओं का रुझान निरंतर इन कोर्सेस में प्रगतिशील है.

60 सीटों पर मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी का प्रशिक्षण

स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में संचालित एमपीटी कोर्स में कुल 20 छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त होता आया है. अन्य छात्र-छात्राएं प्रवेश न ले पाने के कारण अन्य प्रदेशों में एमपीटी करने चले जाते थे. निदेशक डॉ दिग्विजय शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप शासन ने एमपीटी कोर्स की 40 सीटें बढ़ाकर स्वीकृत कर दीं हैं. यह छात्रहित में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. प्रदेश के कई छात्र-छात्राओं को इससे पूर्ण लाभ एवं प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा. कोरोना काल के बाद नित-निरंतर प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट छात्र-छात्राओं की मांग बढ़ती रही है. इसके साथ ही यह एक अत्यंत रोजगारपरक प्रशिक्षण कोर्स है, जिससे कई छात्र-छात्रायें निरंतर लाभान्वित होते आए हैं. कानपुर विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो कि 60 सीटों पर मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को प्रदान करेगा.

Also Read: UP News: साइबर यौन शोषण से सुरक्षित होंगे सर्वोदय विद्यालय, छात्र छात्राओं को जागरूक करेगी योगी सरकार
विवि की तनिशा ने खेलो इंडिया गेम्स में हासिल किया गोल्ड

ग्रेटर नोएडा के SVSP स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022-23 में सीएसजेएमयू की तनिशा लाम्बा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. बॉक्सिंग के (52 से 54 किग्रा वर्ग में) अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तनिशा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. तनिशा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही तनिशा ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र को 5-0 से हराया. सेमीफाइनल में सीएसजेएमयू का प्रतिनिधित्व करते हुए तनिषा ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक को 4-1 से तथा फाइनल में बीपीएस विश्वविद्यालय, हरियाणा को 5-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें