Odisha Train Accident : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है. सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर चल रही है. सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.
आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य में लगी हुईं हैं.
PM Narendra Modi will go to Odisha today. First, he will visit the site of the accident in Balasore and then he will visit the hospital in Cuttack: Sources#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/vzQhN2e5yB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि ममता ने शुक्रवार रात दुर्घटना के सिलसिले में ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से टेलीफोन पर बातचीत की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कालीघाट स्थित अपने आवास से लगभग पूरी रात स्थिति की निगरानी की और ओडिशा के बालासोर जिले में एक के बाद एक तीन ट्रेन के पटरी से उतरने की दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया.
Also Read: Coromandel Express Accident: खून से सनी पटरी, मची चीख-पुकार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया. वैष्णव ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे. यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा. अधिकारियों और प्रत्यक्षदशियों ने शनिवार को बताया कि बचावकर्ताओं ने हादसे के बाद रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित बचे लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम किया.
भाषा इनपुट के साथ