मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बांक गांव शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. अपनी बहन के ससुराल आए एक युवक को घर से खींचकर बाहर निकाला गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. युवक अपने बहनोई से मिलने अपनी बहन के ससुराल आया था. उसे जानकारी मिली थी कि बहनोई किसी जमीन के विवाद में फंसे हैं. लेकिन इस बात की उसे भनक नहीं थी कि इस विवाद में उसके ही प्राण की बलि चढ़ जाएगी. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. जिसको लेकर गांव में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
बांक गांव में बरियारपुर प्रखंड के पड़िया घोबिया टोला निवासी 35 वर्षीय राधेश्याम यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि बांक गांव निवासी रामशरण यादव एवं ज्योतिष यादव के बीच जमीन विवाद काफी दिनों से चल रहा है. शुक्रवार की सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और दोपहर में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों में गोलीबारी होने लगी. जिसमें रामशरण यादव के पुत्र विनोद यादव का साला राधेश्याम यादव की मौत गोली लगने से हो गयी. जबकि रामशरण यादव की पत्नी पिटाई में बुरी तरह घायल हो गयी. बताया जाता है कि विनोद यादव से विवाद होने की सूचना पर राधेश्याम अपनी बहन व बहनोई से मिलने दोस्तों के साथ बांक गांव चला आया.
रामशरण यादव के पुत्र विनोद कुमार यादव ने बताया कि सुबह में बाहर से जब वह आया तो उसके परिवार व ज्योतिष के परिवार में विवाद चल रहा था. मामला शांत भी हो गया. लेकिन जब उसकी मां गाय को खोलने बाहर निकली तो ज्योतिष यादव समेत कुछ आरोपितों ने उसकी मां के साथ मारपीट की. पुलिस भी पहुंची और आश्वासन दिया कि अब आगे कुछ नहीं होगा.
Also Read: बिहार: भागलपुर के स्विमिंग पूल में डूबकर 10वीं के छात्र की मौत, दोस्तों के साथ शौक पूरा करना पड़ा महंगा
विनोद कुमार यादव ने बताया कि जख्मी मां को लेकर अस्पताल गए. इसी बीच फिर से सभी लोग घर में घुस गए और साले को घर से खींचकर बाहर किया और सीने में गोली मार दी. लोगों के बीच चर्चा है कि जब सुबह से विवाद व मारपीट की घटना हो रही थी तो पुलिस गांव आकर क्यों नहीं घटना की छानबीन की. अगर पुलिस मारपीट की घटना को गंभीरता से लेती तो शायद यह खूनी संघर्ष नहीं होता.
घटना की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. जहां से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि आस-पास से एक रायफल, एक पिस्टल भी बरामद किया गया. इधर बताया जाता है कि आरोपियों के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस ने मोटर साइकिल व कुछ अन्य जब्त किया है.