13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में पंचायतों के अधीन हुआ 21 बालू घाट, सस्ते दरों पर उठाव शुरू

देवघर में 21 बालू घाटों को पंचायतों के अधीन कर दिया गया है. पंचायत कार्यालय से मैनुअल चालान ट्रैक्टर चालकों को मुहैया कराया जा रहा है. बालू घाटों से 100 रुपये प्रति 100 सीएफटी की दर से बालू का उठाव हो रहा है.

देवघर में खनन विभाग से जिले के 21 बालू घाटों को पंचायतों के अधीन कर दिया गया है. दो जून से कई बालू घाटों से बालू का उठाव भी शुरू हो गया है. पंचायत कार्यालय से मैनुअल चालान ट्रैक्टर चालकों को मुहैया कराया जा रहा है. बालू घाटों से 100 रुपये प्रति 100 सीएफटी की दर से बालू का उठाव हो रहा है.

ट्रैक्टर मालिक और चालकों के ये दस्तावेज होंगे जमा

इस दौरान ट्रैक्टर मालिक व चालक से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस पंचायत कार्यालय द्वारा जमा लिया जा रहा है. गाइडलाइन के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में ही इसकी आपूर्ति होगी. बालू का व्यवसायिक प्रयोग बिल्कुल नहीं होगा. इस बालू का उपयोग निजी, गैर-व्यवसायिक, सामुदायिक उद्देश्य और सरकार की ओर से प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में उपयोग होगा.

10 जून से बंद हो जायेगा बालू का उठाव

डीएमओ राजेश कुमार ने बताया कि 10 जून से एनजीटी के निर्देश पर नदियों से बालू का उठाव नहीं होगा. नौ जून तक ही बालू का उठाव होगा. बंदोबस्ती घाटन के साथ-साथ पंचायतों के अधीन बालू घाट से भी 10 जून से बालू उठाव पर रोक लग जायेगी. मानसून के दौरान यह रोक 15 अक्टूबर तक बरकरार रहेगी.

तीन बालू ट्रैक्टरों के चालकों और मालिकों पर कुंडा थाने में प्राथमिकी

इधर चितोलोढ़िया पुल के पास से पकड़े गये तीन बालू ट्रैक्टरों के मामले में डीएमओ राजेश कुमार की शिकायत पर कुंडा थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसमें तीनों ट्रैक्टरों के चालकों और मालिकों को आरोपी बनाया गया है. बताया गया कि, कुंडा थाने के एएसआई कोलाय कलोंडिया रात्रि गश्ती में थे. उसी दौरान एक जून की सुबह करीब पांच बजे पुलिस गश्ती टीम को देखकर तीनों ट्रैक्टरों के चालक अपनी-अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गये. पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को लाकर कुंडा थाना में रखा. तीनों ट्रैक्टरों पर लोड बालू के संबंध में किसी के द्वारा खनन चालान प्रस्तुत नहीं किया गया.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह में बालू माफिया और टास्क फोर्स के बीच चल रहा लुका-छिपी का खेल, हर दिन अवैध रूप से हो रहा उठाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें