Ashadha Month 2023 Festivals List: अषाढ़ मास की शुरूआत होने जा रही है. कहते हैं कि इस महीने में देवी-देवताओं की कृपा से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. हिन्दू पंचांग का चौथा महीना आषाढ़ का महीना है. यह संधि काल का महीना है, इसी महीने से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, आषाढ़ का महीना भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित होने के साथ ही गुरु पूजा के लिए भी सबसे उत्तम माना जाता है. इस माह गुरु पूर्णिमा के साथ कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. इस पूरे माह में सूर्य देव के साथ वरुण देव की पूजा का विधान है.
आषाढ़ माह के पर्व-त्योहार
ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा 3 जून 2023 को सुबह 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 4 जून 2023 को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर इसका समापन होगा. इसके बाद आषाढ़ महीना शुरू हो जाएगा. लेकिन उदया तिथि के अनुसार आषाढ़ मास की शुरुआत 5 जून से मानी जाएगी.
-
11जून, रविवार 2023: शीतलास्टमी
-
14 जून, बुधवार 2023: योगिनी एकादशी- इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा का विधान है.
-
15 जून, गुरुवार 2023: मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत- आषाढ़ माह की प्रतिपदा तिथि के दिन मिथुन संक्रांति पड़ रही है. इस दिन सूर्य देव मिथुन राशि में एक माह के लिए प्रवेश करेंगे.
-
17 जून, शनिवार 2023: दर्श अमावस्या, आवधन- इस दिन पितरों के लिए तर्पण आदि किया जाता है.
-
18 जून, रविवार 2023: इष्टी, आषाढ़ अमावस्या
-
19 जून, सोमवार 2023: आषाढ़ नवरात्रि, चंद्र दर्शन-
-
20 जून, मंगलवार 2023: जगन्नाथ रथयात्रा- इस दिन से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी.
-
25 जून, रविवार 2023: भानु सप्तमी
-
29 जून, गुरुवार 2023: देवशयनी एकादशी
-
03 जुलाई, सोमवार 2023: गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, आषाढ़ पूर्णिमा, अन्वधन