15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

नवादा में संदिग्ध परिस्थिति में एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी है. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक मो नवाब की पत्नी रुकसार प्रवीण पर लगाया है. मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी तालाब इलाके की है.

नवादा. नवादा में संदिग्ध परिस्थिति में एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी है. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक मो नवाब की पत्नी रुकसार प्रवीण और उसके नाना नूर मियां सहित मामा मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मोकीम, मोहम्मद वसीम पर लगाया है. मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी तालाब इलाके की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

मो नवाब के छोटे भाई मोहम्मद छोटू ने पकरीबरावां थाने की पुलिस को बताया कि उसके सभी परिवार वाले छोटी बहन को लेकर एक निजी क्लिनिक गये हुए थे. देर रात लगभग साढ़े दस बजे जब घर लौटे तो छत पर चले गये. कुछ देर बाद भाभी रुकसार प्रवीण आकर बतायी कि नवाब इस दुनिया में नहीं हैं. इसके बाद वह दौड़कर नीचे आया तो देखा कि उसका भाई घर के बाहर दरवाजे पर गिरा हुआ है. जिसके बाद वह अपने भाई को टोटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. एसडीपीओ महेश चौधरी, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष रवि भूषण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मृतक के परिजनों से हाल चाल जाना. पुलिस अधिकारी हर हाल में दोषियों पर कड़ी कारवाई किये जाने का आश्वासन दिये. मृतक के परिजन घंटों हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें