15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मालगाड़ी पर चढ़कर किशोर ले रहा था सेल्फी, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने के बाद जानें क्या हुआ

Train News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. वीडियो लेने के दौरान वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. इसके बाद वह बुरी तरीके से झुलस गया है. किशोर की उम्र 15 साल है.

Train News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. वीडियो लेने के दौरान वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. इसके बाद वह बुरी तरीके से झुलस गया है. इस किशोर की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव वार्ड संख्या 26 निवासी मो लालाबाबू खान के पुत्र मो मोहम्मद रियाज के रूप में की गई है. किशोर की उम्र 15 साल है. आरपीएफ एएसआई मो तनवीर हसन ने घटना की पुष्टि की है.

करंट की चपेट में आने से किशोर जख्मी

आरपीएफ एएसआई मो तनवीर हसन ने जानकारी दी है कि शनिवार की सुबह 8:30 बजे सीतामढ़ी जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर रीगा रैक यार्ड जाने के लिए गिट्टी लदी मालगाड़ी खड़ी थी. इसी क्रम में किशोर अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा. यहां पहुंचते ही किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा. साथ ही अपनी वीडियो भी लेने लगा. यहां वह हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया. साथ ही बुरी तरीके से जख्मी हो गया.

Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे का बिहार में परिचालन पर पड़ा असर, पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
जख्मी किशोर के परिजनों में मचा कोहराम

जख्मी किशोर करेंट की चपेट में आने के बाद ऊपर से नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद दोस्तों की चितकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ गए. इसके बाद रेलवे सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंच गए. आरपीएफ के जवानों ने जख्मी किशोर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर के परिजन भी सूचना पाकर तुरंत अस्पताल में पहुंचे. किशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में रेफर कर दिया गया है. बता दें कि आरपीएफ एएसआई मो तनवीर हसन ने घटना की पुष्टि की है. वहीं, जख्मी के परिजनों में कोहराम मच गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 59.59 प्रतिशत छात्र सफल, यहां चेक करें परिणाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें