24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में आर्मी सूबेदार बनकर केंद्रीय विद्यालय में मंगाई ईंट, ऑनलाइन पेमेंट देने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है. बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित आशापुरम निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 27 मई को किसी धर्मेंद्र कुमार दास ने फोन कर खुद को मिलिट्री सप्लाई कार्यालय से बताया.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में आर्मी सूबेदार बनकर एक भट्टे के मुंशी से 30 हजार ईंट मंगा ली. इसका ऑनलाइन पेमेंट देने के नाम पर 1.50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की. एसएससी के निर्देश पर शहर के बिथरी चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है. बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित आशापुरम निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 27 मई को किसी धर्मेंद्र कुमार दास ने फोन कर खुद को मिलिट्री सप्लाई कार्यालय से बताया. उसने केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के लिए 30 हजार ईंट का ऑर्डर दिया.

ऑनलाइन पेमेंट देने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

ईंट का पेमेंट मांगा, तो उसने केंद्रीय विद्यालय में मिलिट्री नियम के अनुसार पेमेंट करने को कहा. भट्टे से ईंट भिजवाकर पेमेंट के लिए फोन किया, तो उसने ड्राइवर से कुछ देर इंतजार करने को कहा. इसके बाद आरोपी ने भरोसा दिलाया कि हमारे सूबेदार साहब रोशन कुमार सिंह ऑनलाइन पेमेंट करेंगे. इसके कुछ देर बाद सूबेदार रोशन कुमार सिंह का फोन आया. उसने भट्टे के मुंशी के मोबाइल पर वाट्सएप स्कैनकर ग्रीड भेजा. आरोपी सूबेदार ने पहले एक रुपया भेजने की बात कही. यह एक रुपए जैसे ही पहुंचा, तो आरोपी ने अपनी तरफ से दो रुपये भेजकर भरोसा दिलाया. इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट होने की बात कही. मगर, कुछ ही देर में तीन बार में एक लाख रुपये की राशि बैंक खाते से निकाल ली.

Also Read: बरेली में बैंक लोन ने ली किसान की जान, लोन चुकाने को लेकर बार-बार फोन आने पर जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आरोपी सूबेदार से फोन कर खाते से एक लाख रुपये से अधिक की राशि निकलने की बात कही, तो आरोपी बोला ऑनलाइन प्रक्रिया गलत हो गई है. लेकिन, वह अपने किसी मिलने से बात कर जानकारी करें. जिससे रुपयों को वापस भेजा जा सके. ईंट भट्टे के मालिक ने अपनी बेटी सोम्या को जानकारी दी. आरोपी रोशन कुमार ने बेटी को भी झांसा देकर 52 हजार रुपये खाते से निकाल लिए. इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के निर्देश पर बिथरी चैनपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें