महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पटना में महागठबंधन के आह्वान पर कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी सात घटक दलों के नेता शामिल हुए.
इनकम टैक्स से शाम छह बजे शुरू होकर यह मार्च डाकबंगला चौराहे होते हुए स्टेशन गोलंबर तक गया. इसमें जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, जदयू मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अमरदीप सहित, छोटू सिंह, नंद किशोर कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह सेतु व अंजुम आरा सहित अन्य शामिल रहे. वहीं, राजद के उदय नारायण चौधरी व शक्ति यादव सहित अन्य शामिल रहे.
मार्च में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, डॉ समीर कुमार सिंह और अवधेश सिंह सहित राजेश कुमार सिन्हा, राजेश राठौड़ एवं अन्य शामिल रहे. माकपा और भाकपा के नेता भी इसमें शामिल रहे. इस दौरान सातों दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र विरोधी नारे भी लगाये.
इस मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने 28 मई को नयी दिल्ली में महिला पहलवानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की घटना को लोकतंत्र व संविधान की आत्मा व मूल्यों पर क्रूर हमला बताया.
नेताओं ने कहा कि पूरे देश में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है, लेकिन केंद्र सरकार इसे लगातार नजरअंदाज कर रही है.
भाजपा सांसद पर लगाये गये आरोप बेहद गंभीर हैं और भाजपा सरकार उन्हें बचा रही है. भाजपा का महिला विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.
Also Read: बिहार बोर्ड ने फ्री कोचिंग में शामिल होने के लिए जारी की आवेदन तिथि, जानें कैसे होगा सलेक्शन