कैरियर—इस सप्ताह आप जितनी तेजी से अपने कैरियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं,उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा.बिजनेस में नए प्रोजेक्ट आरम्भ कर सकते हैं.किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने की संभावना.नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.युवाओं की अपेक्षा युवतियों अपने लक्ष्य हासिल करने में आसानी से समर्थ होंगे.
पर्सनल लाइफ में मानसिक तनाव एवं उलझनें दूर होंगी.इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा.अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलने का योग है.
फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निर्वाह करने में आप समर्थ होंगे.महिलाओं के लिए समय मध्यम है.अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ,धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ तारीख-5,10
शुभ रंग-सफेद,जामुनिया
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें