21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर से वाराणसी जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 29 जून तक रद्द, जानें 4 महीने से क्यों नहीं हो रहा परिचालन

Train Running Status: बिहार के नालंदा जिले में स्थित राजगीर से वाराणसी जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को 29 जून के लिए रद्द कर दिया गया है. स्टेशन के प्रबंधक चंद्र भूषण ने इस बात की जानकारी दी है. मालूम हो कि बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन बौद्ध सर्किट के पर्यटक की सुविधा के लिए होता है.

Train Running Status: बिहार के नालंदा जिले में स्थित राजगीर से वाराणसी जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को 29 जून के लिए रद्द कर दिया गया है. स्टेशन के प्रबंधक चंद्र भूषण ने इस बात की जानकारी दी है. मालूम हो कि बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन बौद्ध सर्किट के पर्यटक की सुविधा के लिए होता है. इस ट्रेन का परिचालन राजगीर से नालंदा, पटना, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए बनारस और सारनाथ तक के लिए होता है. लगातार चार महीने से इस ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है.

बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 16 फरवरी से लगातार कैंसिल

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन वाराणसी रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग के कारण 16 फरवरी से ही कैंसिल है. इस वजह से यात्रियों में आक्रोश है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री नाराज है. क्योंकि वाराणसी और सारनाथ तक जाने वाली यात्रियों को इस ट्रेन की वजह से काफी सुविधा हो जाती थी. वहीं, पहले इस ट्रेन को 29 अप्रैल तक के लिए कैंसिल किया गया था. लेकिन, अब इस तारीख को बढ़ा दिया गया है. फिलहाल, यह ट्रेन 29 जून तक के लिए रद्द रहेगी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में खुदकुशी करने विक्रमशिला सेतु से गंगा में कूदा अधेड़, नाविक को बुलाकर लोगों ने बचाई जान
ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान

बता दें कि बौद्ध सर्किट के लिए ट्रेन महत्वपूर्ण है. यह एक ऐसी ट्रेन है, जो भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया से राजगीर और सारनाथ की धरती को जोड़ती है. इस वजह से सैकड़ों श्रद्धालुओं को काफी आसानी हो जाती है. राजगीर से सारनाथ का सफर लोगों के लिए आसान हो जाता था. लेकिन, ट्रेन के कैंसिल हो जाने के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, ट्रेन को वाराणसी स्टेशन पर हो रहे रीमॉडलिंग के कार्य के कारण रद्द कर दिया गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे का बिहार में परिचालन पर पड़ा असर, पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें