16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लखीसराय में नक्सली मधु कोड़ा गिरफ्तार, 2019 में हुए मुठभेड़ के बाद से पुलिस को थी तलाश

Bihar news: लखीसराय में एक नक्सली को पुलिस ने पकड़ा है. नक्सली मधु कोड़ा को छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2019 में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान छापेमारी में स्कूल से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई थी. उस मामले में मधु कोड़ा की तलाश थी.

लखीसराय में फिर एकबार नक्सली को पकड़ा गया है. जिले के पुलिस अधीक्षक को एक गुप्त सूचना मिली जिसके बाद छापेमारी का निर्देश दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में शनिवार को एक टीम का गठन किया गया और चानन थाना अंतर्गत जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एक नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नाथू कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. 2019 में पुलिस व नक्सली मुठभेड़ के बाद से ही इसकी तलाश पुलिस को थी.

गुप्त सूचना के बाद छापेमारी

एक गुप्त सूचना के बाद लखीसराय के एसपी ने छापेमारी के निर्देश दिए. एसएसपी (अभियान), एसएसबी बन्नुबगीचा व नक्सल थाना बन्नुबगीचा ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. चानन थाना क्षेत्र के महजनवा, कछुआ और सतघरवा आदि जंगली क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. रात करीब साढ़े बारह बजे जब दस्ता कछुआ के जंगली क्षेत्र में पहुंचा तो टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध की तरह दिखा. जो पुलिस केा देखकर घबरा गया था.

मधु कोड़ा उर्फ नाथ कोड़ा गिरफ्तार

पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति छिपने लगा और भागने की कोशिश करने लगा. मामला संदिग्ध देखकर उसे पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान उसने अपनी पहचान मधु कोड़ा उर्फ नाथ कोड़ा बतायी. जो लखीसराय के ही थानाक्षेत्र चानन अंतर्गत कछुआ का रहने वाला है.

2019 में पुलिस नक्सली मुठभेड़ का क्यों हुआ जिक्र..?

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 2019 में नक्सल संगठन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मधुरीकोल स्थित मिथु पहाड़ पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिसबलों को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी और दोनों ओर से गोलीबारी की गयी थी. जब फायरिंग बंद हुआ तो पुलिस उस ओर बढ़े लेकिन पहाड़ी इलाका होने का लाभ उठाकर नक्सली भाग उठे थे.

Also Read: बिहार: पूर्णिया के दोहरे हत्याकांड मामले में 10 साल बाद सजा का एलान, 35 दोषियों को उम्रकैद की मिली सजा
पुलिस ने एक नक्स्ली को तब दबोचा था

तब पहाड़ी पर तलाशी के दौरान पुलिस को खोखा व अन्य सामग्री मिली थी. पुलिस जब सर्च अभियान के तहत घोघी कोड़ासी पहुंची थी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल की ओर भागने लगा. पुलिस ने उसे दबोच लिया था और उसकी पहचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मनोज कोड़ा के रूप में हुई थी.

मनोज कोड़ा ने पुलिस को बताया…

मनोज कोड़ा ने पुलिस को बताया था कि वह नक्सली दस्ता के प्रमुख सदस्य सरेंडर नक्सली बालेश्वर कोड़ा व अर्जुन कोड़ा व प्रवेश दा के द्वारा दिए गए सामान को छुपाकर रखा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोघी, कोड़ासी से कई संदिग्ध सामग्री बरामद की गयी थी. इस कांड में मधु कोड़ा की भी संलिप्तता पुलिस मानती है और प्राथमिक अभियुक्त बनाया है. मधु कोड़ा पर पीरीबाजार थाने में केस दर्ज हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें