Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को और मजबूती देने के लिए शामली जनपद में मलिक खाप चौधरियों ने एक महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें एक दर्जन से भी ज्यादा अलग-अलग खापों ने हिस्सा लिया. इस पंचायत में फैसला लिया गया कि जो भी खिलाड़ियों की आगे की रणनीति होगी उस निर्णय के साथ सर्व खाप कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. चाहे इसके लिए खाप चौधरियों को गोलियां ही क्यों ना खानी पड़े. पहलवानों के समर्थन में देश में अलग-अलग जगहों पर आंदोलन की चिंगारी उठती नजर आ रही है. महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए पहले यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर और फिर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें सरकार को अल्टीमेटम देते हुए 9 जून का समय रखा गया था. जिसके बाद आज शामली जनपद के गांव लिसाढ़ में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन एवं गठवाला मलिक खाप के चौधरी ने कई खाप चौधरियों की एक पंचायत बुलाई थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में शामिल हुई खाप पंचायत, लिया ये फैसला
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को और मजबूती देने के लिए शामली जनपद में मलिक खाप चौधरियों ने एक महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें एक दर्जन से भी ज्यादा अलग-अलग खापों ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement