23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: सड़क पर हर्ष फायरिंग करते एक व्यक्ति का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा में ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स पिस्तौल से जमीन पर कई राउंड फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिखने वाले इस शख्स की पहचान महेश पाल सिंह नाम के रूप में हुई है. जो की आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर का रिश्तेदार लगता है.

Agra : उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने मुहिम छेड़ रखी है. फिर भी आय दिन कहीं न कहीं से ऐसी घटना सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है, जिसके बाद पुलिस मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है. कुछ ऐसे ही मामला ताज नगरी आगरा में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है.

ट्वीटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स जमीन पर कई राउंड फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिखने वाला इस शख्स की पहचान आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर के रिश्तेदार के रूप में की जा रही है. इस शख्स का नाम महेश पाल सिंह है.

सोशल मीडिया पर महेश पाल सिंह नाम के इस शख्स का खुले आम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस 18 सेकंड के वीडियो में महेश पाल सिंह नाम का यह व्यक्ति पिस्टल से जमीन पर दो राउंड फायर कर रहा है. फायरिंग करते समय व्यक्ति के आसपास कुछ लोग भी घूम रहे हैं, ऐसे में किसी प्रकार का बड़ा हादसा भी हो सकता था.

सोशल मीडिया पर लोगों ने की कार्रवाई की मांग 

जिसके बाद जिले में कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर कर आगरा पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश पाल सिंह नाम के इस व्यक्ति को आगरा की नव निर्वाचित भाजपा महापौर और पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर का देवर बताया जा रहा है.

महेश पाल सिंह नाम के व्यक्ति से कोई संबंध नहीं- महापौर हेमलता

वहीं आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था की महेश पाल सिंह नाम के व्यक्ति से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आगरा पुलिस ने जवाब देते हुए संबंधित अधिकारी को वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद थाना सिकंदरा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी व्यक्ति को पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें