12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : शादी के एक दिन पहले दूल्हे ने की आत्महत्या, खुद पसंद की थी लड़की

मधुपुर के एक घर में खुशियां तब मातम में बदल गई, जब शादी के एक दिन पहले दूल्हे ने आत्महत्या कर ली. घटना से पूरे गांव में मातम है. परिजन के होश उड़े हुए हैं. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस मामले को घरेलु कलह या प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है.

देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया स्थित एक घर की शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. साेमवार को घर से बरात निकलने वाली थी और रविवार को दूल्हे ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि सलैया में रवि दास के बेटे खेलु दास (26) का विवाह बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोधर में तय हुआ था. बरात सलैया से सोमवार को कटोरिया जानी थी.

खेलु ने खुद पसंद की थी लड़की

जानकारी के मुताबिक, खेलु ने खुद देखकर शादी के लिए लड़की को पसंद की थी. शादी के लिए घर में पंडाल आदि साज सज्जा किया गया था. रविवार को ही गांव व गोतिया आदि के लिए प्रीतिभोज रखा गया था. शादी की विधि भी प्रारंभ हो गयी थी. शनिवार शाम को हल्दी लेपन व पनैती की रस्म भी पूरी की गयी थी.

रातभर परिजनों ने डीजे में किया डांस, सुबह उड़ गए होश

रात भर डीजे लगाकर रिश्तेदारों और घरवालों ने डांस किया. इसके बाद रविवार की सुबह करीब पांच-छह बजे दूल्हा समेत घर के लोग सोने चले गये. इस बीच परंपरा के तहत पाथरोल काली मंदिर में बकरे की बलि करा दी गयी थी और सभी वापस लौटे. सुबह आठ बजे जब घरवाले दूल्हे को उठाने गये तो देखा कमरे का दरवाजा बंद था. काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने खिड़की तोड़ी. जिसके बाद युवक को देखकर लोगों के होश उड़ गये.

मौके पर पहुंची पुलिस

आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर उसे फंदे से उतार कर मधुपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शादी में शामिल होने आये रिश्तेदार भी घटना से अचंभित थे. घटना की सूचना पर मधुपुर थाना के एएसआई सामंत कुमार और रोबिन बेसरा पुलिस बल के साथ गांव पहुंची.

जांच में जुटी है पुलिस

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. युवक के पिता रवि दास ने युवक के आत्महत्या करने की आशंका जतायी है. उसने ऐसा क्यों किया, यह भी पिता नहीं बता पा रहे हैं. बताया गया है कि खेलु दास गुजरात में काम करता था और शादी के लिए गांव लौटा था. आत्महत्या को लेकर पुलिस घरेलू कलह या प्रेम प्रसंग के एंगल को भी ध्यान में रखकर अनुसंधान कर रही है. फिलहाल, युवक के पिता रवि दास ने बयान पर मधुपुर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: देवघर : जसीडीह स्टेशन से 16 कैमरों के बीच गायब बच्चे का एक महीने बाद भी नहीं मिला सुराग, जीआरपी पर उठ रहे सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें