Bhagalpur Bridge Collapse: अगवानी घाट-सुल्तानगंज गंगा पुल रविवार को ताश के पत्तों की तरह ढह गया. पुल के तीन पायों का सुपर स्ट्रक्चर गंगा में समा गया. इससे पहले 30 अप्रैल 2022 को इस पुल के 36 स्लैब ध्वस्त हुए थे. इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोषियों को चिन्हित करके कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है. वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि निर्माण कंपनी का गार्ड लापता है. परबत्ता के अंचल अधिकारी चंदन कुमार ने जानकारी दी है कि रविवार रात और सोमवार सुबह से ही लापता की तलाश जारी है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा आपदा मित्र के भी लोग लापता की तलाश में जुटे हुए है. अंचल अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक शव का पता नहीं चल सका है. लेकिन, शव की तलाश लगातार जारी है. गार्ड के परिजनों ने उसके लापता होने की आशंका जताई है. अंचल अधिकारी चंदन कुमार ने कहा है कि गार्ड के शव को बरामद करने तक उसकी लगातार तलाश की जाएगी. वहीं, अभी तक मलबा हटाने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.
#WATCH | After the bridge collapse, a person working as a guard with SP Singla Company is said to be missing. His body has not been recovered yet. Search by SDRF & NDRF teams is underway to trace him: Chandan Kumar, Circle Officer, Parbatta, Bihar https://t.co/sAepXdPg5G pic.twitter.com/rMbrDQO6ss
— ANI (@ANI) June 5, 2023
मालूम हो कि सुल्तानगंज अगुवानी पुल हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पथ विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से विस्तार से जानकारी ली है. मुख्यमंत्री ने रविवार को घटना के जांच के आदेश दिए. साथ ही कार्रवाई के भी निर्देश दिए है. वहीं, सोमवार को उन्होंने कहा कि भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था. तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इसपर काम शुरु हुआ था. फिलहाल, इस हादसे के बाद अब गार्ड लापता है. सोमवार को भी इसकी तलाश की जा रही है. रविवार से ही लापता की तलाश जारी है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: जमुई में युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस