राधा-कृष्ण की पेंटिंग
राधा-कृष्ण को प्रेम का प्रतीक माना गया है. वैवाहिक लोगों को जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ाने के लिए अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण की पेंटिंग जरूर लगाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि अगर महिला प्रेग्नेंट है तो भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का चित्र देखने से उसका मन शांत रहता है और होने वाले बच्चे पर भी इसका प्रभाव पड़ता है.
दौड़ते घोड़े की पेंटिंग
वास्तु के अनुसार अपने घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में दौड़ते हुए घोड़ों पेंटिंग लगाना शुभकारी होता है. यह पेंटिंग उपलब्धि, विजय, ईमानदारी, शक्ति, स्वंतत्रता, गति और सफलता की प्रतीक होती हैं. इस पेंटिंग को घर में लगाने व्यापार क्षेत्र में प्रगति होती है.
बुद्ध की पेंटिंग
हम सभी ने लगभग सभी घरों में बुद्ध की कलाकृतियां और पेंटिंग देखी हैं. बुद्ध की प्रत्येक अंगुली प्रकृति के सभी पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करती है. बुद्ध की एक पेंटिंग साहस, शांति, ज्ञान और ज्ञान का प्रतीक है. बुद्ध पेंटिंग को अपने पूजा कक्ष, भोजन कक्ष और अध्ययन में रखें.
ऊंची बिल्डिंग की पेंटिंग
वास्तुशास्त्र के अनुसार ऊंची इमारतों की पेंटिंग घर में लगाना शुभ होता है.ऑफिस या घर की दक्षिण-पश्चिमी दिशा में लगाने से इस दिशा की ऊर्जा को मजबूती मिलती है.
मछली की पेंटिंग
हिंदू धर्म और वास्तु दोनों में ही मछली को बहुत महत्व दिया गया है. ऐसी मान्यता है कि घर में रंग-बिरंगी मछलियों को पालने से परिवार के सदस्यों पर आने वाली मुसीबतें टल जाती हैं. यदि आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो आप घर पर रंगीन मछलियों की पेंटिंग लगा सकते हैं.