13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple WWDC 2023: आज ऐपल के इवेंट में होंगे बड़े ऐलान, जानें कब-कहां-कैसे देखें लाइव

2023 Apple Worldwide Developers Conference - ऐपल डेवलपर्स कांफ्रेंस आज रात 10.30 बजे आयोजित होगा. इस सालाना इवेंट में कई नये ऐलान किये जा सकते हैं. इसके साथ ही, सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर के बारे में जानकारी मिलेगी.

Apple WWDC 2023: दुनिया की टॉप टेक जायंट कंपनियों में से एक, ऐपल (Apple) का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC 2023) आज रात शुरू होगा. यह एक सालाना इवेंट है, जिसमें कंपनी अपने नये प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का ऐलान करती है. इस बार के इवेंट में ऐपल कंपनी अपने आईफोन, मैक, आईपैड, स्मार्टवॉच, ऐपल टीवी के लिए नये ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान कर सकती है. खबर है कि इस इवेंट में लेटेस्ट iOS 17 पेश किया जाएगा. ऐपल के नये ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा रियलिटी AR/VR हेडसेट भी पेश किया जाना है. यह एक सॉफ्टवेयर फोकस इवेंट होगा, जहां नये मैक (Mac) के साथ 15-इंच वाले MacBook Air और M2 SoC चिपसेट पेश किये जाने की खबर है.

Apple WWDC 2023 : समय और स्थान

ऐपल के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन 5 से 9 जून 2023 के बीच ऐपल पार्क, क्यूपर्टिनो, कैर्लिफोनिया में होगा. यह इवेंट स्थानीय समय के अनुसार सोमवार की सबह 10 बजे से शुरू होगा. डेवलपर्स के लिए नयी टेक्नोलॉजी और अपडेट के बारे में गहराई से जानकारी देने के लिए मुख्य कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे आयोजित होगा.

Also Read: Apple India Stores: अगले चार साल में भारत में 3 नये स्टोर्स खोलेगा ऐपल? जानिए कब और कहां

Apple WWDC 2023 : कब – कहां – कैसे देखें ऑनलाइन?

ऐपल (Apple) का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC 2023) इवेंट को आप भी फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं. ऐपल का यह इवेंट यू-ट्यूब पर लाइव किया जाएगा. आपको ऐपल के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर जाना है. इसके अलावा, ऐपल की अाधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप यह इवेंट देख सकते हैं. यहां लाइवस्ट्रीम सेक्शन में Apple TV ऐप के ‘वॉच नाउ’ सेक्शन में भी देखा जा सकता है, जो iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर उपलब्ध है. इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे आयोजित होगा.

Also Read: iPhone बनाने वाली Apple का भारत में डंका, ऐपल के लिए क्यों अहम है इंडिया का मार्केट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें