15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल हादसा : दक्षिण पूर्व रेलवे की आज 32 और कल 15 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

ओडिशा रेल हादसे के कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली 32 ट्रेनें आज रद्द रहेंगी. जबकि कल 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

बालासोर रेल हादसे के चौथे दिन भी ट्रेनों के रद्द होने के सिलसिला जारी है. अभी तक लगभग 190 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार (6 जून) को 32 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

6 जून को रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • भद्रक-बालासोर एक्सप्रेस

  • भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल

  • पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस

  • भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

  • पुरी-जलेश्वर स्पेशल

  • जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • भद्रक-खड़गपुर स्पेशल

  • खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस

  • बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

  • जलेश्वर-पुरी स्पेशल

  • बंगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-भद्रक स्पेशल

  • हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनामा एक्सप्रेस

  • शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस

  • बालासोर-भद्रक स्पेशल

  • शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस

  • हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

  • हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

  • शालीमार-एमजीआर चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • सांतरागाछी- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस

  • हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस

  • शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस

  • अगरतला- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस

7 जून को रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

  • बंगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-भद्रक स्पेशल

  • शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस

  • बालासोर-भद्रक स्पेशल

  • शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

  • हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

  • हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

  • शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • पटना-पुरी एक्सप्रेस

  • शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • सियालदह-पुरी दूरंतो एक्सप्रेस

हादसे वाले रूट पर शुरू हो गया ट्रेनों का परिचालन

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद अब तक कई ट्रेन रद्द हो चुकी है. हादसे के बाद 23 घंटे तक रेस्क्यू चला. जब सभी घायलों और शवों को बाहर निकाल लिया गया. तब जाकर युद्धस्तर पर पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हुआ. पटरियों की मरम्मत और हादसे के 51 घंटे बाद दोनों अप-डाउन लाइन की टेस्टिंग कर फिर से उस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. हालांकि, अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है. ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें