आगराः ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में देर रात को 9 साल की एक बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या कर उसका शव एक कमरे में मौजूद अलमारी में रजाई के अंदर छुपा दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया. बच्ची की मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में मूल रूप से मंटोला का रहने वाला एक व्यक्ति पिछले 10 साल से मजदूरी कर अपने परिवार के साथ एक मकान में किराए पर जीवन यापन कर रहा है. मजदूर की पत्नी लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करती है. रोजाना की तरह सोमवार सुबह बच्ची के माता-पिता अपने काम पर चले गए थे. और छोटा भाई घर में खेल रहा था. बच्ची की मां दोपहर 2:00 बजे काम से घर वापस आई. जब उन्हें बेटी दिखाई नहीं दी तो उन्होंने आसपास ढूंढा और घर में किराए पर रहने वाले प्रकाश के बेटे सनी से बेटी के बारे में पूछा, लेकिन उसने यह कहकर टाल दिया कि वह बाजार गई है.
बच्ची की मां ने उसे काफी तलाशा लेकिन जब उसका कहीं आता पता नहीं चला तो शाम को करीब 5:30 बजे बच्ची के पिता के वापस आने पर उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. इसके बाद अनहोनी की आशंका पर तत्काल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाश करना शुरू कर दिया. लेकिन जब पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला. उन्होंने बच्ची की मां से घर में रहने वाले लोगों के बारे में पूछा. और इसके बाद घर में किराए पर रहने वाले किराएदार सनी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. शुरुआत में सनी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन जब कड़ाई की गई तो उसने बच्चे की हत्या करना और उसके शव को घर में छुपाना स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी सनी को लेकर घर पहुंची.
Also Read: आगरा में यमुना की स्वच्छता के लिए अरबों रुपए हुए खर्च, नाला बनकर रह गई नदी
पुलिस ने सनी की निशानदेही पर एक कमरे का ताला खुलवाकर बच्ची के शव को अलमारी के अंदर से बरामद कर लिया. सनी ने बच्ची के शव को रजाई में लपेटकर एक अलमारी के अंदर रख दिया था. करीब आधी रात को पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि थाना जगदीशपुरा में एक बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद शक के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की गई. जिसने बच्ची के शव को एक कमरे की अलमारी से बरामद कराया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है.