राहुल गांधी के ‘मेंटर’ सैम पित्रोदा के एक बयान के बाद विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कही है जिसपर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि आखिर पित्रोदा ने क्या कहा है ? firstpost के खबर की मानें तो उन्होंने भगवान राम, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और अन्य हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. सैम पित्रोदा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहता है. हर कोई राम, हनुमान, मंदिर की बात करता नजर आता है.
आगे सैम पित्रोदा ने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मंदिर लोगों को रोजगार नहीं दे सकते हैं. यहां चर्चा कर दें कि सैम पित्रोदा का विवादित बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान की गयी टिप्पणी के बाद आया है. पित्रोदा के बयान के बाद अमित मालवीय ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सैम पित्रोदा पर कटाक्ष किया है. अपने ट्वीट में अमित मालवीय ने दावा किया कि दुनिया भर की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत अर्थव्यवस्था काफी बेहतर है.
अमित मालवीय ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राजीव गांधी के सहयोगी सैम पित्रोदा जितने शातिर हैं उतने ही अनजान भी हैं… भारत को नसीहत देने की जरूरत नहीं है. अप्रैल 2023 में भारत में खुदरा मुद्रास्फीति 4.7% पर आ गयी है, जो 18 महीनों में सबसे कम है. थोक मुद्रास्फीति भी ही लिहाज से बेहतर है. भाजपा नेता ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि भारत की मुद्रास्फीति अमेरिका की तुलना में बहुत कम है. पित्रोदा जिस देश में रहते हैं वहां की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था उन्हें देखनी चाहिए. वहां की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में है.
Sam Pitroda, an associate of Rajiv Gandhi, is as clueless as vicious. He can baby sit his colleague’s overgrown son but need not berate India, of which he has no clue…
For instance, retail inflation in India is down to 4.7% in April 2023, lowest in 18 months. Wholesale… pic.twitter.com/XhLzUpCOOQ
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 5, 2023
अमित मालवीय ने सैम पित्रोदा पर हिंदू धर्म का अपमान करने और भारत विरोधी एजेंडे वाले कट्टरपंथी संगठनों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि सैम हिंदुओं पर जहर उगलने का काम कर रहे हैं. वे मंदिरों को बदनाम करते नजर आये हैं. अब ये किसी से छिपा नहीं है कि एनवाई कार्यक्रम से जुड़े कुछ ‘समन्वयक’ उन संगठनों से करीब है, जो जमात-ए-इस्लामी और मुस्लिम ब्रदरहुड के लिए काम करते हैं.