14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस देंगे डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती, राष्ट्रपति चुनाव में बनेंगे रिपब्लिकन उम्मीदवार

माइक पेंस ने फेडरल इलेक्शन कमीशन के साथ अपनी उम्मीदवारी की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप नामांकन के लिए फ्लोरिडा सरकार के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि माइक पेंस के चुनाव में उतरने की वजह से पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति माइक पेंस 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपबल्किन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में अपने पूर्व बॉस डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला करने वाले हैं. बता दें पेंस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे और वह फिलहाल रिपब्ल्किन पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. बता दें डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने वाले हैं. सूत्रों की अगर माने तो पेंस कल यानी कि बुधवार को अपने 64वें जन्मदिन के मौके पर लोवा के डेस मोइंस में एक कार्यक्रम में अपनी उम्मीदवारी के बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं. वह अपनी उम्मीदवारी को आधिकारिक रूप देने के लिए फेडरल इलेक्शन कमीशन के सामने नामांकन करने के लिए तैयार हैं.

माइक पेंस ने की उम्मीदवारी की ऑफिशियल घोषणा

माइक पेंस ने फेडरल इलेक्शन कमीशन के साथ अपनी उम्मीदवारी की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप नामांकन के लिए फ्लोरिडा सरकार के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि माइक पेंस के चुनाव में उतरने की वजह से पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस से भी उनकी पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं और ट्रंप को इनसे भी मुकाबला करना होगा. डीसेंटिस को ट्रंप के लिए सबसे ताकतवर राइवल बताया जाता है. डीसेंटिस के प्रवेश की चर्चा रिपब्लिकन चुनावी एरिया में बीते कई महीनों से हो रही है. डीसेंटिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता राष्ट्रपति जो बाइडन के सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों में से एक बताया जाता है. साल 2024 के नवंबर में होने वाले आम चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार का सामना जो बाइडन से होने वाला है.

रिपब्लिकन की ओर से 4 नेताओं की उम्मीदवारी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप समेत टोटल चार प्रमुख नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का दावा पेश किया है. इनमें डोनॉल्ड ट्रंप, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस के अलावा दक्षिण कैरौलिना की दो बार गवर्नर रह चुकी निक्की हेली शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें