18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार समाज अबुधाबी के सदस्यों ने केके की याद में संगीत संध्या का किया आयोजन, छठ पूजा समिति 2023 का गठन हुआ

Bihar Samaj Abu Dhabi: झारखंड और पूर्वांचल की संस्कृति की पहचान बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध संस्था बिहार समाज अबुधाबी के सदस्यों ने दिवंगत गायक केके की याद में संगीत संध्या का आयोजन किया. साथ ही कार्यक्रम में बालासोर रेल हादसे में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि दी. आगे पढ़ें पूरी डिटेल.

Bihar Samaj Abu Dhab: संयुक्त अरब अमीरात में बिहार झारखंड और पूर्वांचल की संस्कृति की पहचान बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध संस्था बिहार समाज अबुधाबी के सदस्यों ने दिवंगत गायक केके की याद में संगीत संध्या का आयोजन किया. इसमें सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम शुरू करने से पहले संस्था के सदस्यों और अतिथियों ने बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि दी जिसके लिए 1 मिनट का मौन रखा गया.

Undefined
बिहार समाज अबुधाबी के सदस्यों ने केके की याद में संगीत संध्या का किया आयोजन, छठ पूजा समिति 2023 का गठन हुआ 3
संस्था के सदस्यों और बच्चों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम

आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किये. इस कार्यक्रम के द्वारा संस्था के सदस्यों के भीतर छुपे कलाकारों को मंच पर आने का मौका दिया गया. एक से बढ़ के एक शानदार कलाकार और संचालकों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

Undefined
बिहार समाज अबुधाबी के सदस्यों ने केके की याद में संगीत संध्या का किया आयोजन, छठ पूजा समिति 2023 का गठन हुआ 4
ये रहे उपस्थित

मुख्य अतिथियों में अबुधाबी इंडियन स्कूल के प्राचार्य नीरज भार्गव, अबुधाबी मंदिर के डायरेक्टर प्रणव देसाई, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर अकउंटेंट ऑफ इंडिया अबुधाबी चैप्टर प्रेजिडेंट जॉर्ज जॉन, इन्दिअल बुसिनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप प्रेजिडेंट पैडी, इंडियन पीपल फोरम कन्वेनर डॉ स्वप्निल, को कन्वेनर अलोक तुतेजा, महासचिव विनायक आप्टे, डरेक्टर सेफ लाइन तुषार त्रिवेदी, महानिदेशक लीज प्लान अजय नारायण, जामिआ अलुमनी फाउंडर प्रेजिडेंट परवेज सिद्दकी, साथ ही विभिन्न राज्यों के समाज प्रेजिडेंट उपस्थित थे.

इन्होंने भेजे शुभकामना संदेश

गुजरात समाज से तुषार पटनी, तमिल समाज से शिवा कुमार, बंगाली से प्रदीप सेन शर्मा, ओड़िआ से दीपक दास, भोजपुरिया समाज दुबई से लोकेश मिश्रा, अवधि परिवार से विवेक तिवारी, एयर अरेबिअ से जाणीर, लाइफ फार्मा से श्रीकांत, छप्पनभोग से विनय वर्मा, निहाल से सुन्दर सेट्टी सहित अनेक गण्यमान्य लोगों ने अपने-अपने शुभकामना संदेश भेजे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

बिहार समाज अबुधाबी की तरफ से भावना प्रसाद, कैप्टेन प्रशांत, प्रवीण कुमार, राजू शाही, कुमार विभाकर प्रसाद, सत्येंद्र नाथ गुप्ता, रामानुज पांडेय, अनु शाही, दिवाकर प्रसाद, प्रियंका प्रसाद, नितिका कुमार, रोहित केसरवानी, स्नेहा केशरवानी, मुकेश कुमार, मृणाल संतोष, मनीष पांडेय, मनीष गुप्ता, मृणाल संतोष, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार शर्मा, कुमार अभिषेक सिंह, अमृता सिंह, प्रवीण कुमार, प्रियंका सिंह, देवेंद्र कुमार, प्रसून झा, नेहा पांडेय, बसंत साही, मिसेस यू ए इ इंटरनेशनल फाइनलिस्ट लिपिका प्रशांत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

2023 के छठ पूजा समिति का गठन हुआ

2023 के छठ पूजा समिति का गठन किया गया. गयी बिहार समाज अबुधाबी के संथापक कुमार दिवाकर प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें सत्येंद्र नाथ गुप्ता, प्रवीण कुमार, रामानुज पांडेय और राजू शाही को जिम्मेदारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें