झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक लंबित छात्रवृति का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस माह के अंत तक में सत्र 2022-23 का भुगतान कर दिया जाएगा. आदिवासी कल्याण विभाग के आयुक्त ने इस संबंध में आश्वसन दे दिया है. इससे राजधानी रांची के करीब 40 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा.
छात्रों के खाते में कुल 70 हजार करोड़ का भुगतान होना है. बता दें कि सत्र 2022-23 का प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का भुगतान हो चुका है. 2, 872, 553 लोगों ने प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिए निबंधन कराया था. इनमें से 2,173,255 लोगों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया. इसके बाद रुपये का भुगतान कर दिया गया.
सत्र 2021-22 के लिए 5 लाख से ज्यादा लोगों ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए निबंधन कराया था. इनमें से 4,36,902 आवेदनों की स्वीकृति दे दी गयी. वहीं प्री मैट्रिक छात्रवृति छात्रों के लिए 24 लाख से ज्यादा लोगों ने निबंधन कराया था. इनमें से 2, 456, 547 आवेदनों को स्वीकृति दे दी गयी है. लंबित छात्रवृति के संबंध में जब आदिवासी कल्याण आयुक्त से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जितनी भी अड़चनें थीं वो दूर कर लिया गया है. इस माह के अंत तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जाएगा. वहीं, सत्र 2022-23 का प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए राशि का भुगतान कर दिया गया है.