लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजनधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. गोमती नगर में पूर्व आईपीएस दिनेश शर्मा (Retire IPS Dinesh Sharma) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश शर्मा के शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. हालांकि शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है IPS दिनेश शर्म डिप्रेशन यानी अवसाद से जूझ रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल रिटायर IPS अधिकारी दिनेश शर्मा गोमती नगर स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. मौके पर ही दिनेश शर्मा की मौत हो गई. शव को पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है. दिनेश शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है मैं एंजाइटी के वजह से डिप्रेशन में हूं. जिसके कारण मेरे स्वास्थ्य और शरीर को नुकसान हो रहा है. यहीं कारण हैं कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है. हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें रिटायर IPS अधिकारी दिनेश शर्मा के परिवार में दो बच्चों और पत्नी हैं. बेटी की शादी हो चुकी है. दिनेश शर्मा 1975 बैच के IPS अधिकारी थें. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ यहां रह रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस विभाग के कई अधिकारी उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.
Also Read: लखनऊ में 200 साल पुराना आम और बरगद का पेड़, ऊदा देवी ने इसी पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेजों को उतारा था मौत के घाट
पूर्व आईपीएस दिनेश शर्मा की मौत से उनके करीबियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. एडीजी सुरक्षा यूपी विनोद कुमार सिंह सुसाइड की खबर सुनते ही दिनेश शर्मा के घर पहुंच गए. विनोद कुमार सिंह ने बताया वह दिनेश शर्मा सर को करीब 25 साल से जानते हैं. अधिकारी दिनेश शर्मा बेहद जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे. यकीन नहीं हो रहा कि दिनेश शर्मा सर कुछ ऐसा कर सकते हैं.