21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki: मारुति चली ग्रीन एनर्जी की राह, शुरू किया दो सौर ऊर्जा संयंत्रों पर काम

Maruti Suzuki News - मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह अपने उपभोग के लिए हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड से प्राप्त होने वाली हरित ऊर्जा का हिस्सा भी बढ़ा रहा है.

Maruti Suzuki News: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कॉर्बन निरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए कंपनी के केंद्रों में दो नए सौर ऊर्जा संयंत्रों पर काम शुरू कर दिया है. देश की प्रमुख वाहन कंपनी ने बयान में कहा कि ये दो सौर ऊर्जा संयंत्र आर एंड डी केंद्र, रोहतक में (1.85 मेगावॉट क्षमता) और मानेसर में (20 मेगावॉट क्षमता) वाले क्रमशः वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 में चालू हो जाएंगे. इसके साथ कंपनी की सभी सुविधाओं में कुल सौर ऊर्जा क्षमता 48.15 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी.

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह अपने उपभोग के लिए हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड से प्राप्त होने वाली हरित ऊर्जा का हिस्सा भी बढ़ा रहा है. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेयूची ने कहा, हम वर्ष 2014 में अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत के बाद से ऊर्जा के अक्षय स्रोतों से उत्पन्न बिजली का हिस्सा बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानेसर और रोहतक में नई सौर ऊर्जा परियोजनाओं की घोषणा से इस दिशा में कंपनी के प्रयासों को गति मिली है. उन्होंने कहा कि 2024-25 तक कंपनी की 30 प्रतिशत से ज्यादा बिजली की जरूरत अक्षय ऊर्जा से पूरी होने की उम्मीद है.

Also Read: Maruti Suzuki: चिप संकट से अब तक उबर नहीं पाई मारुति सुजुकी, जुलाई से स्थिति सुधरने की उम्मीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें