22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के 17 जिले लू की चपेट में, अभी पांच दिन और सताएगी गर्मी, जानिए कब दस्तक देगा मॉनसून

मंगलवार को बिहार में पूर्णिया, खगड़िया, सुपौल, सबौर, फारबिसगंज और कटिहार में भीषण लू चली. इन सभी छह स्थानों पर उच्चतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री से 8.2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.

बिहार पिछले सात दिनों से लू (गर्म हवा) में झुलस रहा है. लू का प्रभाव क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है. आइएमडी के अनुसार मंगलवार को राज्य के 17 जगहों पर भीषण लू चली. भीषण गर्मी की यह स्थिति अगले पांच दिन और रहने का पूर्वानुमान है. दरअसल, माॅनसून के विलंब होने से गर्म पछुआ का दौर जारी रहने के आसार हैं. कुल मिलाकर सूरज की तेज रोशनी, पछुआ और समुचित नमी के अभाव में बिहार भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा.

कई जगह चली लू 

मंगलवार को बिहार में पूर्णिया, खगड़िया, सुपौल, सबौर, फारबिसगंज और कटिहार में भीषण लू चली. इन सभी छह स्थानों पर उच्चतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री से 8.2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. इन जगहों पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. सर्वाधिक तपिश फारबिसगंज महसूस की गयी. यहां पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस पार कर गया.

40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा तापमान 

इसके अलावा मोतिहारी, बांका, भागलपुर, शेखपुरा, नवादा, पटना, वाल्मीकिनगर, जमुइ, वैशाली, नालंदा और पूसा में जबरदस्त लू चली. हालांकि जीरादेइ, अररिया, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, दरभंगा और बेगूसराय में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा. मंगलवार को सबसे अधिक उच्चतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना में जून में उच्चतम तापमान कई बार 42 के पार रहा. पिछले तीन सालों में यह सर्वाधिक है. पिछले साल जून 2022 में उच्चतम तापमान 41.9, 2021 जून में 40.2 और 2020 जून में 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

एक दो दिन में केरल से टकरा सकता है मॉनसून 

आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने अरब सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का विवरण देते हुए बताया कि यह आज रात तक एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. साथ ही यह तेज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मॉनसून का आगमन एक दो दोन में केरल में होने की संभावना है.

Also Read: Vande Bharat Express: इंतजार हुआ खत्म, आठ रैक के साथ पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें तस्वीरें
पटना में हल्की बारिश से भी राहत नहीं

गर्मी का प्रकोप जारी है. दिन में तेज जलन भरी धूप से लोग परेशान हो रहे हैं. मंगलवार की सुबह पटना के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. लेकिन, महज 15 मिनट के मौसम परिवर्तन के बाद एक बार फिर से तल्ख धूप का प्रकोप शुरू हो गया है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी मौसम साफ रहने और गर्म हवाओं के साथ तेज धूप रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, नौ व दस जून को तेज लू यानी हिट वेव चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें